×

CBSE Exam 2020: 10वीं और 12वीं के एग्जाम डेट शीट जारी, ऐसे करें चेक

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं और 12वीं की परीक्षा की तारीकों का ऐलान हो गया है। CBSE की परीक्षाएं 15 फरवरी 2020 से शुरू होंगी। CBSE ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की डेट शीट cbse.nic.in पर जारी कर दी।

Dharmendra kumar
Published on: 18 Dec 2019 4:03 AM GMT
CBSE Exam 2020: 10वीं और 12वीं के एग्जाम डेट शीट जारी, ऐसे करें चेक
X

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं और 12वीं की परीक्षा की तारीकों का ऐलान हो गया है। CBSE की परीक्षाएं 15 फरवरी 2020 से शुरू होंगी। CBSE ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की डेट शीट cbse.nic.in पर जारी कर दी।

10वीं की परीक्षाएं 20 मार्च तक चलेंगी जबकि 12वीं की परीक्षाएं 30 मार्च तक होंगी। पिछले साल, 10वीं की परीक्षाएं, 7 मार्च से 29 मार्च 2019 तक चली थीं। जबकि 12वीं की परीक्षाएं 2 मार्च से 2 अप्रैल 2019 तक हुई थीं।

यह भी पढ़ें...खुशखबरी यहां निकली सरकारी वैकेेंसी, तुरंत करें आवेदन

परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू होगी और प्रत्येक अभ्यर्थी को प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय दिया जाएगा। परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों परीक्षाओं को अलग-अलग क्लियर करना होगा।

एग्जाम पास करने के लिए छात्रों को 33 प्रतिशत अंक की आवश्यकता होगी। अब जब सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2020 की तारीख को जारी कर दिया गया है, तो छात्र अपने टाइम टेबल को बना सकते हैं।

यह भी पढ़ें...मेट्रो में आया नौकरी करने का ये शानदार मौका, जल्दी करें अप्लाई

सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं कक्षा के पैटर्न को बदला है। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि CBSE ने छात्रों की गहन सोच और तर्क क्षमता को बढ़ाने के लिए 2019-20 सत्र से 10वीं और 12वीं कक्षा के पैटर्न में बदलाव किए हैं।

बोर्ड के निर्देशों के मुताबिक रिजल्ट मई के पहले सप्ताह तक जारी किए जाएंगे। सभी माता-पिता और स्टूडेंट्स को एग्जाम के संबंध में किसी भी अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर एक चेक रखने की सलाह दी जाती है।

यह भी पढ़ें...नौकरियां ही नौकरियां! अब 10वीं पास वाले करें अप्लाई, कहीं छूट न जाए मौका

बोर्ड परीक्षा के लिए रोल नंबर या एडमिट कार्ड संबंधित स्कूलों को भेजे जाएंगे, जो छात्रों को इसे वितरित करेंगे। निजी उम्मीदवारों के लिए, सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के एडमिट कार्ड cbse.nic.in पर जल्द ही उपलब्ध होंगे।

यहां क्लिक कर देखें- 10वीं की डेट शीट

यहां क्लिक कर देखें- 12वीं की डेट शीट

Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story