TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

स्टूडेंट्स के लिए: गुजरात बोर्ड ने जारी किये 12वीं कक्षा के परिणाम, ऐसे देखें रिजल्ट

गुजरात बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर एक अधिसूचना भी जारी हई है, जिसमें लिखा है कि मार्च में आयोजित कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर अपने परिणाम देख सकते हैं। 

SK Gautam
Published on: 17 May 2020 12:39 PM IST
स्टूडेंट्स के लिए: गुजरात बोर्ड ने जारी किये 12वीं कक्षा के परिणाम, ऐसे देखें रिजल्ट
X

गुजरात: एक साल की कड़ी मेंहनत के बाद छात्रों का जब परिणाम आता है तो एक अलग ही अनुभूति होती है। आज 17 मई गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSEB) ने आ सुबह 6 बजे विज्ञान स्ट्रीम के परिणामों की घोषणा की है। जिन छात्रों ने इस परीक्षा में भाग लिया था वे गुजरात बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर gseb.org पर देख सकते हैं। छात्रों को परिणाम का डायरेक्ट लिंक आगे इस खबर में भी मिल जाएगा।

वेबसाइट पर एक जारी की गई अधिसूचना

गुजरात बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर एक अधिसूचना भी जारी हई है, जिसमें लिखा है कि मार्च में आयोजित कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर अपने परिणाम देख सकते हैं। कक्षा 12वीं के जनरल और अन्य स्ट्रीम के छात्रों के परिणाम बाद में जारी किए जाएंगे। जीएसईबी एचएससी परिणामों को देखने के लिए छात्रों के पास उनका हॉल टिकट होना चाहिए।

ये भी देखें: WHO ने कोरोना के इस नए लक्षण से किया आगाह, डॉक्टरों से दिखाने की दी सलाह

28 अप्रैल को उत्तर कुंजी जारी की गई थी

बता दें कि इससे पहले 28 अप्रैल को गुजरात बोर्ड ने गणित, भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीवविज्ञान के लिए परीक्षा उत्तर कुंजी जारी की थी। परीक्षाएं 5 मार्च से 21 मार्च के बीच गुजरात बोर्ड द्वारा आयोजित की गई थीं, लेकिन 24 मार्च के बाद सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन के कारण परिणामों की घोषणा में देरी हुई।

ये भी देखें:आत्मनिर्भर भारत है मोदी की एक नयी उड़ान

अपना परिणाम देखने के लिए इन टिप्स का करें इस्तेमाल

1. सबसे पहले गुजरात बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर लॉगइन करें।

2. उसके बाद GSEB HSC विज्ञान परिणाम संबंधित लिंक पर क्लिक करें।

3. लिंक पर क्लिक करने के बाद जीएसईबी एचएससी परिणाम 2020 देखने के लिए जरूरी जानकारी दर्ज करें।

4. जैसे ही आप सबमिट करेंगे तो गुजरात बोर्ड कक्षा 12वीं परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देंगे।

5. अपना परिणाम डाउनलोड करें और इनका प्रिंट-आउट लें।



\
SK Gautam

SK Gautam

Next Story