×

वीडियो इंटरव्यू देने के लिए इन बातों का रखें ध्यान

लॉकडाउन के कारण किसी भी नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जाना मुश्किल है। तमाम कपंनियां घर से काम कराने के लिए नई भर्तियां निकाल रही हैं और वीडियो के जरिए इंटरव्यू ले रही हैं। लॉकडाउन के बाद भी यही ट्रेंड जारी रहेगा, ये समझ लीजिये। वीडियो इंटरव्यू के लिए पहले से तैयारी करना फायदेमंद होता है। इसको आमने-सामने के इंटरव्यू की तरह गंभीरता से लेने की जरूरत है।

suman
Published on: 24 April 2020 6:07 PM GMT
वीडियो इंटरव्यू देने के लिए इन बातों का रखें ध्यान
X

लॉकडाउन के कारण किसी भी नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जाना मुश्किल है। तमाम कपंनियां घर से काम कराने के लिए नई भर्तियां निकाल रही हैं और वीडियो के जरिए इंटरव्यू ले रही हैं। लॉकडाउन के बाद भी यही ट्रेंड जारी रहेगा, ये समझ लीजिये। वीडियो इंटरव्यू के लिए पहले से तैयारी करना फायदेमंद होता है। इसको आमने-सामने के इंटरव्यू की तरह गंभीरता से लेने की जरूरत है।

आरामदायक सेटिंग

ऑनलाइन इंटरव्यू के लिए एक शांत और अच्छी जगह चुननी चाहिए। अपने लिए एक आरामदायक जगह चुननी चाहिए। कई बार इंटरव्यू बहुत देर तक चलता है तो ऐसी जगह चुनें, जहां आप आराम से काफी देर तक बैठ पाएं और आपको कोई परेशान करने भी नहीं आए। जहां भी आप बैठें वहाँ कोई शोर गुल नहीं होना चाहिए न ही किसी को उस कमरे में आना-जाना चाहिए।

इंटरनेट और डिवाइस

अपने लैपटॉप, डेस्कटॉप और इंटरनेट को पहले से जांचना चाहिए। देखना चाहिए कि आपका लैपटॉप चार्ज हो और इंटरनेट अच्छा चल रहा हो। जिससे कि इंटरव्यू के समय आपको कोई परेशानी नहीं हो। कैमरे की सेटिंग पहले से कर के रखिए।

यह पढ़ें.. जमात के नाम पर मुस्लिमों का उत्पीड़न: नौकरशाहों ने लिखी सीएम-राज्यपालों को चिट्ठी

स्पष्ट और ठीक बोलें

वीडियो काल में कई बार इंटरनेट स्पीड के कारण सामने वाले को आपकी आवाज सही से सुनाई नहीं देती है। इसलिए आराम-आराम से और स्पष्ट बोलना चाहिए। साथ ही आपको अच्छी तरह से कपड़े पहनकर और शेव करके स्मार्टली बैठना चाहिए। ताकि सामने वाले को आप प्रोफेशनल लगें और उस पर आपका अच्छा प्रभाव पड़े। समझ लीजिये कि ये आमने-सामने का इंटरव्यू है।

आई कॉन्टेक्ट और बॉडी लैंग्वेज

किसी भी इंटरव्यू के लिए अच्छा आई कॉन्टेक्ट और पॉज़िटिव बॉडी लैंग्वेज होना जरूरी है। बात करते समय सामने स्क्रीन पर देखें और इंटरव्यू लेने वाले को देखते हुए अपनी बात समझाएं। अगर लैपटॉप में किसी तकनीकी समस्या को सही करना हो तो इंटरव्यू लेने वाले से समय ले कर समस्या सही करें। बात करते-करते ही अपना ध्यान कहीं और नहीं लगाएं। इधर उधर या किसी कागज को नहीं देखने।-

यह पढ़ें..कोरोना मरीज ने अस्पताल में किया भांगड़ा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

ऑनलाइन जरिया

लॉकडाउन के कारण कोई वर्कशॉप या क्लासेस नहीं ले सकते हैं। लेकिन घर पर रहकर आप ऑनलाइन माध्यम से राइटिंग स्किल अच्छी कर सकते हैं। यूट्यूब चैनल और वेबसाइट्स के जरिये राइटिंग स्किल अच्छी करने में मदद ले सकते हैं। किस प्रकार के वाक्य बनने हैं और किस प्रकार लिखना है, ये सब सीख सकते हैं।

suman

suman

Next Story