TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

आ गई UPTET परीक्षा की नई डेट: यहां जानें एग्जाम से जुड़ी जानकारी

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) के लिए शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। 22 दिसंबर 2019 में होने वाली उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा यूपीटीईटी 2019 के रद्द होने के बाद नई एग्जाम डेट जारी होने का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है।

Shivakant Shukla
Published on: 29 Dec 2019 12:17 PM IST
आ गई UPTET परीक्षा की नई डेट: यहां जानें एग्जाम से जुड़ी जानकारी
X

नई दिल्‍ली: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) के लिए शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। 22 दिसंबर 2019 में होने वाली उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा यूपीटीईटी 2019 के रद्द होने के बाद नई एग्जाम डेट जारी होने का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है।

दरअसल खबर यह है कि उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड (UPBEB) जल्द ही उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा यूपीटीईटी 2019 की नई तारीख जारी कर सकता है। परीक्षार्थी एग्जाम डेट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। यूपीटीईटी 2019 के संबंध में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं। नोटिफिकेशन में एग्जाम के संबंध में विस्तृत जानकारी दी हुई है। बताया जा रहा है कि जनवरी महीने में ही परीक्षा आयोजित की जाएगी।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही गलत जानकारी

गौरतलब है कि कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दावा किया जा रहा था कि यूपीटीईटी 2019 एग्जाम का आयोजन 18 जनवरी 2020 और 19 जनवरी 2020 को किया जाएगा। यह खबर पूरी तरह से फर्जी है क्योंकि बोर्ड की तरफ से कोई आधिकारिक डेट का ऐलान नहीं किया गया है। उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड (UPBEB) से जुड़े आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक अभी तक यूपीटीईटी 2019 एग्जाम की नई डेट नहीं जारी की गई है।

ये भी पढ़ें: रेलवे का नया तोहफा: अब आ रही है नई तेजस, मुंबई से अहमदाबाद तक का होगा सफ़र

ध्यान रहे कि करीब 16 लाख उम्मीदवारों ने यूपीटीईटी 2019 एग्जाम के लिए आवेदन किया है। ऐसे में सभी उम्मीदवारों को सलाह है कि ताजा जानकारी हासिल करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें। वेबसाइट पर इस संबंध में सारी जानकारी दी हुई है।

एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड-

यूपीटीईटी 2019 एग्जाम एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाएं। वेबसाइट के होमपेज पर दिख रहे UPTET 2019 Exam Admit Card के लिंक पर क्लिक करें। UPTET 2019 Exam Admit Card लिंक पर क्लिक करते ही नया पेज ओपन होगा। नये पेज पर मांगी गई सारी जानकारी भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें। सबमिट बटन पर क्लिक करते ही एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखने लगेगा। आगे की जरूरत के लिए उम्मीदवार एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट अपने पास रख सकते हैं।

ये भी पढ़ें:भारत के लिए खतरा! सऊदी अरब ने बुलाई कश्मीर मुद्दे पर मुस्लिम देशों की बैठक



\
Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story