×

सरकारी नौकरी का मौका: यहां निकली है बंपर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को पे-मैट्रिक्स लेवल 1 के अनुसार वेतन मिलेगा। यह 18,000 रुपये से लेकर 56,900 रुपये तक होगा।

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 13 Oct 2020 10:57 AM IST
सरकारी नौकरी का मौका: यहां निकली है बंपर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन
X
डाक विभाग में 1371 पदों पर भर्ती, 69,100 तक वेतन, जानें डिटेल्स

नई दिल्ली भारतीय डाक विभाग ने महाराष्ट्र पोस्टल सर्कल के लिए 1371 रिक्तियों का विज्ञापन दिया है। भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार पोस्टमैन / मेल गार्ड और मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) के लिए आवेदन कर सकते हैं। महाराष्ट्र पोस्टल सर्कल के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 05 अक्टूबर, 2020 से शुरू होते हैं। महाराष्ट्र पोस्टल सर्कल के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 05 नवंबर, 2020 है।

यह पढ़ें...धमाके में उड़ा घर: कोलकाता में मची अफरा-तफरी, दहशत में कांप उठे लोग

योग्य व इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उम्मीदवार इस वैकेंसी के लिए 10 नवंबर की रात 11.59 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।

योग्यताएं और उम्र

*पोस्टमैन, मेलगार्ड और मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से लेकर 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु की गिनती 3 नवंबर 2020 तक की उम्र के आधार पर की जाएगी।

*मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) के पद पर आवेदन करने से पहले ये देख लें कि आपके पास मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास का सर्टिफिकेट हो और आपको मराठी भाषा आती हो इस भर्ती के तहत उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। पोस्टमैन और मेल गार्ड के पद के लिए आवेदक के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास का सर्टिफिकेट होना चाहिए।

*बता दें कि इस भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 3 नवंबर 2020 निर्धारित की गई थी जिसे बढ़ाकर 10 नवंबर 2020 कर दिया गया है। डाक विभाग में युवाओं के लिए बंपर सरकारी भर्ती निकाली है।

post offics सोशल मीडिया से

सैलरी

पोस्टमैन और मेलगार्ड के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का वेतन पे-मैट्रिक्स लेवल तीन के आधार पर होगा। यह 21,700 रुपये से लेकर 69,100 रुपये के बीच होगा। मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को पे-मैट्रिक्स लेवल 1 के अनुसार वेतन मिलेगा। यह 18,000 रुपये से लेकर 56,900 रुपये तक होगा।

यह पढ़ें...अयोध्या में होगी फिल्मी कलाकारों की भव्य रामलीला, देखने जाएंगे CM योगी

पूरी जानकारी

नोटिफिकेशन संख्या ADR / Rectt / DR / PM-MG / MTS / 2015-16 और 2016-17 के लिए विस्तृत अधिसूचना को maharashtrapost.gov.in से डाउनलोड करें। इस भर्ती से जुड़ी परीक्षा के लिए UR/OBC/EWS वर्ग के उम्मीदवार को 500 रुपये का भुगतान करना होगा।वहीं, SC/ST/PWD और महिला वर्ग के उम्मीदवारों को सिर्फ 100 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में देने होंगे। आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें। ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करें। आधिकारिक वेबसाइट के लिए यहां क्लिक करें

इसमें चयन सीधी भर्ती परीक्षा पर आधारित है। उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के लिए उपस्थित होना है जिसके लिए शेड्यूल जल्द ही जारी होगा। लिखित परीक्षा 90 मिनट की अवधि के साथ 100 अंकों के लिए होगी।



Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story