TRENDING TAGS :
Board Exam 2021 DateSheet: 10वीं-12वीं परीक्षा की तारीखों का एलान आज
कोरोना महामारी के बीच आज केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के डेटशीट आने वाले हैं। अभी CBSE के स्टूडेंट्स को यह मालूम था कि उनकी परीक्षा किस दिन से शुरू होने वाली हैं लेकिन आज विषयवार तरीके से तारीखों की घोषणा की जाएगी।
CBSE Date Sheet : कोरोना महामारी के बीच आज केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के डेटशीट आने वाले हैं। अभी CBSE के स्टूडेंट्स को यह मालूम था कि उनकी परीक्षा किस दिन से शुरू होने वाली हैं लेकिन आज विषयवार तरीके से तारीखों की घोषणा की जाएगी।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने दी थी जानकारी
संभावनाएं है कि आज CBSE पूरी डेटशीट जारी कर सकता है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने पहले इस बारे में जानकारी दी थी कि CBSE 2 फरवरी को विषयवार परीक्षा की तारिख घोषित करेगा। यह जानकारी उन्होंने 28 जनवरी 2021 को CBSE स्कूल प्रिंसिपल के साथ बातचीत के दौरान दी थी।
बता दें, डेट शीट के जारी होने के बाद छात्र उन्हें सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। इस बार नए नियमों की जानकारी भी डेटशीट के साथ ही दे दी जाएगी।
ये भी पढ़ेंः बजट का सबसे बड़ा बवालः घाटे की कंपनियों को बेचने की पेशकश पर भड़क उठे लोग
ऐसे करें डेटशीट डाउनलोड
-सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं।
-अपडेट सेक्शन के अंदर डेटशीट के लिंक पर क्लिक करें।
-इसके बाद अब अपनी क्लास सिलेक्ट करें।
-डेटशीट की पीडीएफ फाइल डाउनलोड कर सकेंगे।
आपको बता दें, कि CBSE की परीक्षा 4 मई से शुरू होकर 19 जून को खत्म होगी। वही प्रायोगिक परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू होंगी। इस बात की जानकारी केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने 31 दिसंबर 2020 में एक लाइव वेबिनार के दौरान दे दी थी।
ये भी पढ़ेंः Budget 2021: इनकम टैक्स पर राहत नहीं, लेकिन बजट में हुए ये बड़े ऐलान
दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।