×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

UGC का बड़ा फैसला, CA, CS, ICWA की डिग्री अब पोस्ट ग्रेजुएशन के बराबर

नए साल से शिक्षा क्षेत्र में कई बदलाव देखने को मिल रहे हैं। इसी के साथ अब चार्टर्ड अकाउंटेंसी की पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए भी यूजीसी ने खुशखबरी दी है।

Monika
Published on: 16 March 2021 9:43 AM IST
UGC का बड़ा फैसला, CA, CS, ICWA की डिग्री अब पोस्ट ग्रेजुएशन के बराबर
X
UGC का बड़ा फैसला, CA, CS, ICWA की डिग्री अब पोस्ट ग्रेजुएशन के बराबर

नई दिल्ली: नए साल से शिक्षा क्षेत्र में कई बदलाव देखने को मिल रहे हैं। इसी के साथ अब चार्टर्ड अकाउंटेंसी की पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए भी यूजीसी ने खुशखबरी दी है। अब सीए, सीएस और आईसीडब्लूए की डिग्री पोस्ट ग्रेजुएशन के बराबर होगी।

यूजीसी का बड़ा फैसला

ये बड़ा फैसला यूजीसी ने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया और अन्य संस्थाओं की अपील पर लिया है। आईसीएआई ने कहा कि इस फैसले से न सिर्फ सीए छात्रों को उच्च शिक्षा हासिल करने में मदद मिलेगी, बल्कि वैश्विक स्तर पर पहुंच भी आसान होगी। अब विद्यार्थी यूजीसी नेट में शामिल होने के साथ ही पीएचडी कर सकेंगे।

आईसीएआई के सीसीएम ने दी जानकारी

बता दें, कि आईसीएआई के सीसीएम धीरज खंडेलवाल ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर कहा कि यूजीसी ने सीए, सीएस और आईसीडब्ल्यूए क्वालिफिकेशंस को पीजी डिग्री की मान्यता दी है। यह हमारे पेशे के लिए बड़ी उपलब्धि है।

ये भी पढ़ें : UP में निकलीं भर्तियां: SI समेत कई पदों पर बंपर वैकेंसी, यहां है पूरी जानकारी

CA की मान्यता

आईसीएआई एक वैधानिक संस्था है जिसे एक्ट ऑफ पार्लियामेंट - द चार्टर्ड अकाउंटेंट्स एक्ट 1949 के तहत स्थापित किया गया। वर्तमान में इस संस्था के साथ 3 लाख से ज्यादा सदस्य जुड़े हुए हैं। कोई छात्र 12वीं पास करने के बाद आईसीएआई एंट्रेंस एग्जाम के जरिए सीए फाउंडेशन कोर्स में एडमिशन ले सकता है।

फाउंडेशन कोर्स परीक्षा

आपको बता दें, कि ICAI ने फाउंडेशन कोर्स के लिए सीए जून परीक्षा-2021 का शेड्यूल जारी कर दिया है। अभ्यर्थी इसे आईसीएआई की वेबसाइट icai.org देख सकते हैं। नोटिफिकेशन के अनुसार सीए मई परीक्षा 24, 28 और 30 जून को होगी।

ये भी पढ़ें : बोर्ड परीक्षा स्थगित: स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर, जान लें एग्जाम की नई तारीख

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story