×

यूपी बोर्ड रिजल्ट: लड़कियों ने मारी बाजी, हाईस्कूल में 7.41 फीसद तथा इंटर में 13.8

लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 79.88 तथा लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 87.29 है। संपूर्ण परीक्षार्थियों में लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत लड़कों के उत्तीर्ण प्रतिशत से 7.41 अधिक है तथा संस्थागत परीक्षार्थियों का प्रतिशत व्यक्तिगत परीक्षार्थियों से 18.1 अधिक है।

SK Gautam
Published on: 27 Jun 2020 2:10 PM IST
यूपी बोर्ड रिजल्ट: लड़कियों ने मारी बाजी, हाईस्कूल में 7.41 फीसद तथा इंटर में 13.8
X

लखनऊ: हाई स्कूल व इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम आज घोषित हो गए, जिसमें हमेशा की तरह इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी। हाईस्कूल में 7.41 फीसद तथा इंटर में 13.8 प्रतिशत रहीं आगे।

हाईस्कूल परीक्षा में 30,0 2,290 संस्थागत 22,190 व्यक्तिगत कुल 30,24,480 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए. जिनमें से 27,53,185 संस्थागत तथा 19471 व्यक्तिगत कुल 27,72,656 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए 22 लाख 97,140 संस्थागत तथा 12662 व्यक्तिगत कुल 23,09,802 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए।

व्यक्तिगत परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 65.03 है

संस्थागत परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 83.44 तथा व्यक्तिगत परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 65.03 है संपूर्ण परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 83.31 है इस परीक्षा में सम्मिलित प्रदेश के 27,72,656 परीक्षार्थियों में से 14,90,814 लड़के 12,81,842 लड़कियां हैं जिनमें से 11,90,888 लड़के 11,18,914 लड़कियां पास हुई है।

ये भी देखें: दुकान से जूस पीने वाले 9 लोगों को हुआ कोरोना, शहर में मचा हड़कंप, नोटिस जारी

लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 79.88 तथा लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 87.29 है। संपूर्ण परीक्षार्थियों में लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत लड़कों के उत्तीर्ण प्रतिशत से 7.41 अधिक है तथा संस्थागत परीक्षार्थियों का प्रतिशत व्यक्तिगत परीक्षार्थियों से 18.1 अधिक है।

इंटरमीडिएट परीक्षा

इंटरमीडिएट परीक्षा में 25,18,324 संस्थागत 68,339 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए जिनमें से 24,22,978 तथा 61,500 एक व्यक्तिगत कुल 24,84,479 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए 1808414 संस्थागत तथा 45686 व्यक्तिगत कुल 18,54,099 परीक्षार्थी परीक्षा उत्तीर्ण हुए। संस्थागत परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 74.64 तथा व्यक्तिगत परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 74.28 है। संपूर्ण परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 74.63 है।

ये भी देखें: चली ताबड़तोड़ गोली: पुलिस और बदमाशों में चली मुठभेड़, जाने पूरा मामला

लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 81.96 है

इस परीक्षा में सम्मिलित प्रदेश के 24,84,479 परीक्षार्थियों में से 13,92,675 लड़के 10,91,000 लड़कियां हैं जिनमें से 9,59,223 लड़के 8,94,876 लड़कियां पास हुई हैं। लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 68.88 तथा लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 81.96 है। लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत लड़कों के उत्तीर्ण प्रतिशत से 13.8% अधिक है तथा संस्थागत परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के उत्तीर्ण प्रतिशत से 0.16 अधिक है।



SK Gautam

SK Gautam

Next Story