×

UP Metro में वेकेंसी: मिल रही जबर्दस्त सैलरी, इस दिन से करें आवेदन

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन में सहायक प्रबंधक परिचालन सहित कई पदों के करीब 292 नई वैकेंसी का ऐलान हुआ है। इसके लिए 10 मार्च से दो अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं।

Ashiki
Published on: 4 March 2021 11:54 AM IST
UP Metro में वेकेंसी: मिल रही जबर्दस्त सैलरी, इस दिन से करें आवेदन
X
UP के युवाओं के लिए खुशखबरी: मेट्रो में वेकेंसी का ऐलान, जानें डिटेल्स

लखनऊ: यूपी के युवाओं के लिए खुशखबरी है। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन में सहायक प्रबंधक परिचालन सहित कई पदों के करीब 292 नई वैकेंसी का ऐलान हुआ है। इसके लिए 10 मार्च से दो अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। इन वैकेंसी के जरिए नौकरी पाने वाले लोगों को कानपुर और आगरा मेट्रो में तैनाती दी जाएगी।

ये भी पढ़ें: ताजमहल में बम: पर्यटकों को तुरंत निकाला बाहर, जवानों का सर्च ऑपरेशन जारी

वेतनमान

इन भर्तियों में मूल वेतन 1.60 लाख तक होगा। इसमें सहायक प्रबंधक परिचालन के छह पदों पर भर्ती होनी है। इन पदों के लिए सैलेरी 50,000-1,60,000 रुपए तक होगी। स्टेशन नियंत्रक ट्रेन ऑपरेटर के 186 पदों के लिए सैलेरी 33,000- 67,300 रखी गयी है। वहीं मेन्टेनर इलेक्ट्रिकल के भी 52 पदों पर वेकेंसी है और इसके लिए सैलेरी 19500-39,900 रुपए है।

साथ ही मेन्टेनर एस एन्ड टी के 24 पदों पर वेतमान रुपये 19500-39,900 और मेन्टेनर सिविल के 24 पदों पर वेतमान रुपये 19500-39,900 के साथ सीधी भर्ती होने जा रही है। यूपी मेट्रो के डीजीएम पीआर पंचानन मिश्रा ने बताया कि युवा यूपी मेट्रो की अधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी लेने के बाद ही आवेदन करें।

ऐसे करें अप्लाई

इन वेकेंसी के लिए पात्र लोग यूपी मेट्रो की आधिकारिक वेबसाइट www.upmetrorail.com के जरिए 10 मार्च से आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन ही होंगे। साथ ही आवेदन करने वाले जनरल व ओबीसी अभ्यर्थियों को 590 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा जबकि एससीएसटी के आवेदकों को 236 रुपए फीस तय की गयी है।

ये भी पढ़ें:देवरियाः देवरानी से चिढ़ी जेठानी, फिर 3 बच्चों संग खा लिया जहर, 2 की मौत

योग्यता

भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी शैक्षिक, तकनीकी योग्यता, आयु सीमा पात्रता तथा अन्य संबधित विस्तृत जानकारी यूपी मेट्रो की आधिकारिक वेबसाइट से ही मिल जाएगी। इसके अलावा यूपीएमआरसी ने पहले से युवाओं को सचेत किया है कि सिर्फ वेबसाइट के जरिए ही आवेदन करें। साथ ही कहा है कि अभ्यर्थी किसी तरह के फर्जीवाड़े में न फंसे।



Ashiki

Ashiki

Next Story