×

यूपी में नौकरी ही नौकरी: UPPSC के आवेदकों मिला मौका, तो जल्दी करें आवेदन

आयोग ने बताया कि विभाग की ओर से जारी लेटेस्ट नोटिफिकेशन के अनुसार इससे पहले आवेदन शुल्क जमा कराने की आखिरी तारीख 21 दिसंबर 2020 थी जिसे बढ़कर 8 जनवरी 2021 किया गया है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

Newstrack
Published on: 19 Dec 2020 2:54 PM IST
यूपी में नौकरी ही नौकरी: UPPSC के आवेदकों मिला मौका, तो जल्दी करें आवेदन
X
यूपी में नौकरी ही नौकरी: UPPSC के आवेदकों मिला मौका, तो जल्दी करें आवेदन

नई दिल्ली: UPPSC की तैयारी कर रहे है अभ्यार्थियों के लिए एक सुनहरा मौका है। बता दें कि जिन अभ्यार्थियों ने UPPSC की होमोपैथिक मेडिकल कॉलेजों में विभिन्न विषयों के लिए निकाली गई भर्ती के लिए आवेदन नहीं कर पाए थे, उनके लिए खुशखबरी है। UPPSC ने राजकीय होमोपैथिक मेडिकल कॉलेजों में मांगे गए विभिन्न विषयों के असिस्‍टेंट प्रोफेसर, लेक्‍चरर समेत कई पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख को आगे बढ़ा दी है। इसकी जानकारी आयोग की ओर से जारी लेटेस्ट नोटिफिकेशन मे दी गई है। अब इस आवेदन की अंतिम तारीख 21 दिसंबर से बढ़ाकर 8 जनकरी 2021 कर दी गई है।

आगे बढ़ाई गई आवेदन की तारीख

आयोग ने बताया कि विभाग की ओर से जारी लेटेस्ट नोटिफिकेशन के अनुसार इससे पहले आवेदन शुल्क जमा कराने की आखिरी तारीख 21 दिसंबर 2020 थी जिसे बढ़कर 8 जनवरी 2021 किया गया है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें... Sarkari Naukri: इन विभागों में निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

कुल 328 पदों पर होगी भर्ती

UPPSC Recruitment 2020 के अनुसार, असिस्टेंट प्रोफेसर, लेक्चरर समेत कुल 328 पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे गए हैं। बता दें कि यूपी के सरकारी डिग्री कॉलेजों में असिस्‍टेंट प्रोफेसर के लिए 128 पद, विभिन्न सब्‍जेक्‍ट्स (सामान्य भर्ती) में असिस्‍टेंट प्रोफेसर के लिए 61 पद, राज्य के सरकारी होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेजों में लेक्‍चरर के लिए 130 पदों पर भर्ती निकाली हैं। इसके अलावा लोक निर्माण विभाग में असिस्‍टेंट आर्किटेक्‍ट के लिए 3 पद, रिसर्च ऑफिसर के लिए 04 पद और यूपी पुलिस रेडियो सेवा के लिए 2 पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे गए हैं।

uppsc

विभिन्न पदों पर अलग-अलग हैं योग्यताएं

अगर बात करें इन पदों के शैक्षणिक योग्यता की, तो UPPSC में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित योग्‍यताएं भी अलग-अलग हैं, इच्‍छुक उम्‍मीदवार निर्धारित शैक्षणिक योग्‍यताओं की पूरी जानकारी नीचे दी जा रही आधिकारिक नोटिफिकेशन के जरिए देख सकते हैं।

आवेदन के लिए आयु सीमा

UPPSC ने इन पदों पर आवेदन के लिए आयु सीमा 26 से 40 वर्ष तक आयु निर्धार‍ित की है। जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

यह भी पढ़ें… JEE Main Exam 2021: शिक्षा मंत्री ने जारी किया शेड्यूल, परीक्षा में ये नए बदलाव

नई अंतिम तारीखों तक करें आवेदन

जैसा कि हमने बताया कि आयोग ने UPPSC की तारीख बढ़ा दी है। इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 24 दिसंबर 2020 थी, जिसे बढ़ाकर 11 जनवरी 2021 कर दिया गया है। जबकि शुल्क जमा कराने की अंतिम तारीख 21 दिसंबर 2020 थी, जिसे बढ़कर 8 जनवरी 2021 किया गया है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Newstrack

Newstrack

Next Story