×

UPPSC PCS 2020: UPPSC ने जारी किया विज्ञापन, ऐसे करें आवेदन

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस ) परीक्षा 2020 और सहायक वन संरक्षक (एसीएफ )/ क्षेत्रीय वन अधिकारी (आरएफओ) परीक्षा 2020 के लिए आवेदन शुरु कर दिया है।

Dharmendra kumar
Published on: 22 April 2020 12:37 AM IST
UPPSC PCS 2020: UPPSC ने जारी किया विज्ञापन, ऐसे करें आवेदन
X

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस ) परीक्षा 2020 और सहायक वन संरक्षक (एसीएफ )/ क्षेत्रीय वन अधिकारी (आरएफओ) परीक्षा 2020 के लिए आवेदन शुरु कर दिया है।

ऑनलाइन आवेदन 3 मई यानी मंगलवार से शुरू हुआ है और यह 21 मई तक चलेगा। इसके परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 18 मई 2020 है। इसका शुल्क ऑनलाइन जमा किया जा सकता है। गौरतलब है कि यूपी पीसीएस व एसीएफ-आरएफओ 2020 की प्रारंभिक (प्रीलिम्स) परीक्षा 21 जून को होगी।

यह भी पढ़ें...DSO ने कोटेदारों को दी कार्रवाई की चेतावनी, पढ़ें भदोही की बड़ी खबरें

आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग और आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग को ऑनलाइन शुल्क की तौर पर 125 रुपये देने होंगे। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को 65 रुपये ऑनलाइन फीस जमा करना होगा। दिव्यांग वर्ग के छात्रों को 25 रुपये और भूतपूर्व सैनिकों को 65 रुपये। फीस का भुगतान ऑनलाइन करना होगा।

जानिए कैसे होगा चयन

यूपी पीसीएस की पहले प्रारंभिक परीक्षा होगी। इसके बाद प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थी को मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन करना होगा। मुख्य परीक्षा के बाद इंटरव्यू होगा। चयन के लिए मेरिट लिस्ट मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू में आए मार्क्स के आधार पर तैयार होगी। पीसीएस, एसीएफ और आरसीएफ की प्रारंभिक परीक्षा संयुक्त रूप से होगी यानी सभी के लिए एक ही परीक्षा होगी। तो वहीं एसीएफ और आरसीएफ के लिए मुख्य परीक्षा अलग होगी।

यह भी पढ़ें...कोरोना: दिल्ली से न आये संक्रमण, इसलिए नोएडा जिलाधिकारी ने लिया ये एक्शन

ऐसे करें आवेदन

स्टेप 1: सबसे पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा।

स्टेप 2: आवेदन यूपीपीएससी की ऑफिशि‍यल वेबसाइट www.uppsc.up.nic.in पर करें।

स्टेप 3: यहां जाकर Apply पर क्लिक करें और यहां फीस का भुगतान करें।

यह भी पढ़ें...दिल्ली में है मौलाना साद, बोला- प्रशासन को मरकज के बारे में पहले से थी जानकारी

स्टेप 4: यहां आप Click here to proceed for payment पर क्लिक करके फीस का भुगतान करें।

स्टेप 5: अब आपको Proceed for final submission of application form पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 6 : अब उम्मीदवार स्कैन करके फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें।

बता दें कि सभी पदों के लिए आवेदक की आयु कम से कम 21 साल और ज्यादा से ज्यादा 40 साल होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जुलाई, 2020 से की जाएगी।



Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story