×

UPPSC ने जारी किया साल 2021 का परीक्षा कैलेंडर, यहां चेक करें पूरी लिस्ट

पीसीएस मेंस परीक्षा 2021 का आयोजन तीन अक्टूबर से किया जाएगा। इस बार 13 जून से पीसीएस-2021 की प्रारंभिक परीक्षा आयोजित होगी। यूपी लोक सेवा आयोग इस साल कुल 16 परीक्षाओं का आयोजन करेगा।

Dharmendra kumar
Published on: 15 Jan 2021 4:06 PM GMT
UPPSC ने जारी किया साल 2021 का परीक्षा कैलेंडर, यहां चेक करें पूरी लिस्ट
X
कैलेंडर के मुताबिक, पीसीएस मेंस 2020 की परीक्षा का 21 जनवरी आयोजन किया जाएगा जबकि विधिक्षण अधिकारी स्क्रीनिंग 2020 की परीक्षा 21 मार्च से शुरू होगी।

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने परीक्षाओं के लिए शुक्रवार को वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया। इस कैलेंडर के मुताबिक, पीसीएस मेंस 2020 की परीक्षा का 21 जनवरी आयोजन किया जाएगा जबकि विधिक्षण अधिकारी स्क्रीनिंग 2020 की परीक्षा 21 मार्च से शुरू होगी।

पीसीएस मेंस परीक्षा 2021 का आयोजन तीन अक्टूबर से किया जाएगा। इस बार 13 जून से पीसीएस-2021 की प्रारंभिक परीक्षा आयोजित होगी। यूपी लोक सेवा आयोग इस साल कुल 16 परीक्षाओं का आयोजन करेगा।

आयोग ने साल 2021 का परीक्षा कैलेंडर जारी किया। परीक्षा कैलेंडर में पीसीएस 2020 की मुख्य परीक्षा को भी शामिल है। ये परीक्षा 2021 का पहली परीक्षा होगी। यह जावकारी यूपी लोक सेवा आयोग के सचिव जगदीश की तरफ से दी गई है।

ये भी पढ़ें...NIOS Admit Card 2021: 10वीं-12वीं परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, यहां करें चेक

आयोग की तरफ से अपने वार्षिक कैलेंडर में इस बार पीसीएस-जे परीक्षा को स्थान नहीं दिया गया है। एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा को भी शामिल नहीं किया गया है। साल 2021 के कैलेंडर में जितनी परीक्षाएं शामिल की गईं है उनके अलावा भी आयोग परीक्षाओं का आयोजन करेगा।

ये भी पढ़ें...Government Job: एक इंटरव्यू में पाए शानदार नौकरियां, दे रही हैं कंपनियां

परीक्षा का नाम - आयोजन की तिथि

पीसीएस मुख्य परीक्षा, 2020 - 21 जनवरी से

एसीएफ/आरएफओ मुख्य परीक्षा, 2020 - 13 फरवरी से

विधीक्षण अधिकारी (स्क्रीनिंग) परीक्षा, 2020 - 21 मार्च

प्रवक्ता राजकीय डिग्री कॉलेज (स्क्रीनिंग) परीक्षा, 2020 - 17 अप्रैल

प्रधानाचार्य श्रेणी-2/उप प्रधानाचार्य/सहायक निदेशक (स्क्रीनिंग) परीक्षा, 2019 - 23 मई

सम्मिलित राज्य कृषि सेवा प्रारंभिक परीक्षा, 2020 - 30 मई

पीएससी एवं एसीएफ/आरएफओ प्रारंभिक परीक्षा 2021 - 13 जून

प्रवक्ता (पुरुष/महिला) राजकीय इंटर कॉलेज प्रारंभिक परीक्षा, 2020 - 20 जून

संभागीय निरीक्षक (प्राविधिक) परीक्षा, 2020 - 10 जुलाई से

यूनानी चिकित्सा अधिकारी (स्क्रीनिंग) परीक्षा, 2018 - 25 जुलाई

आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा, 2021 - एक अगस्त

पीसीएस मुख्य परीक्षा, 2021 - तीन अक्तूबर से

एसीएफ/आरएफओ मुख्य परीक्षा, 2021 - 22 अक्तूबर से

सम्मिलित राज्य कृषि सेवा मुख्य परीक्षा, 2020 - 13 नवंबर से

प्रवक्ता (पुरुष/महिला) राजकीय इंटर कॉलेज मुख्य परीक्षा, 2020 - चार दिसंबर

आरओ/एआरओ मुख्य परीक्षा, 2021 - 18 दिसंबर से

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story