×

बड़ी खबर: शिक्षकों ने सीएम योगी को लिखा पत्र, लगाई इस बात की गुहार

कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच विद्यालयों में शिक्षकों को बुलाने संबंधी सरकारी आदेश ने शिक्षकों को भड़का दिया है।

Newstrack
Published on: 2 Sept 2020 5:40 PM IST
बड़ी खबर: शिक्षकों ने सीएम योगी को लिखा पत्र, लगाई इस बात की गुहार
X
उत्‍तर प्रदेश माध्‍यमिक शिक्षक संघ ने सीएम योगी को लिखा पत्र (social media)

लखनऊ: कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच विद्यालयों में शिक्षकों को बुलाने संबंधी सरकारी आदेश ने शिक्षकों को भड़का दिया है। उत्‍तर प्रदेश माध्‍यमिक शिक्षक संघ ने मुख्‍यमंत्री को पत्र लिखकर विरोध दर्ज कराया है और आगामी 21 सितंबर से शिक्षकों को स्‍कूल बुलाने संबंधी आदेश पर रोक लगाने की मांग की है।

ये भी पढ़ें:खतरनाक है बस यात्रा: जाएं तो इन नियमों का करें पालन, एक भूल ले सकती है जान

पत्र पर इन लोगों ने सख्‍त एतराज किया गया

माध्‍यमिक शिक्षक संघ के प्रदेशीय मंत्री और प्रवक्‍ता डॉ आरपी मिश्र, लखनऊ जिलाध्‍यक्ष आर के त्रिवेदी व जिलामंत्री अरुण अवस्‍थी की ओर भेजे गए पत्र में इस बात पर भी सख्‍त एतराज किया गया है कि अनलॉक-2 और अनलॉक-3 के दौरान जुलाई व अगस्‍त महीने में शिक्षक-शिक्षिकाओं को आनलाइन शिक्षण के लिए बुलाया गया।

teacher teacher (social media)

इस दौरान कई शिक्षक-शिक्षिकाएं कोरोना संक्रमित भी हुए

इस दौरान कई शिक्षक-शिक्षिकाएं कोरोना संक्रमित भी हुए और कई का दुखद अवसान भी हुआ। संघ ने मुख्‍यमंत्री को बताया है कि अनलॉक -4 के तहत शिक्षा विभाग की ओर से विभिन्न विद्यालयों को निर्देश दिया गया है कि 30 सितंबर तक स्‍कूल, कॉलेज बंद रखे जाएं लेकिन ऑनलाइन शिक्षा जारी रहेगी और इसे प्रोत्‍साहित किया जाएगा। 21 सितंबर से शैक्षणिक और गैरशैक्षणिक स्‍टॉफ के 50 प्रतिशत हिस्‍से को ऑनलाइन शिक्षण गतिविधियों को संचालित रखने और परामर्श के लिए बुलाया जा सकता है।

Letter of Uttar Pradesh Secondary Teachers Association Letter of Uttar Pradesh Secondary Teachers Association (letter photo)

ये भी पढ़ें:ताबड़तोड़ फायरिंग से कांप उठा लखनऊ, गोलियों से भूना प्रापर्टी डीलर को

शिक्षक संघ के प्रदेशीय मंत्री डॉ आरपी मिश्र ने कहा कि शिक्षा विभाग ने जानबूझकर शिक्षकों के स्‍वास्‍थ्‍य के साथ खिलवाड किया है। केंद्र सरकार की गाइड लाइन नहीं होने के बावजूद शिक्षकों को स्‍कूल-कॉलेज पहुंचने के लिए बाध्‍य किया गया। कोरोना संक्रमण इन दिनों तेजी से बढ़ रहा है ऐसे में जबकि स्‍कूल-कॉलेज खोलने की योजना भी नहीं है तो शिक्षकों को स्‍कूल आने के लिए बाध्‍य क्‍यों किया जा रहा है। उन्‍होंने कहा कि मुख्‍यमंत्री से अनुरोध किया गया है। उम्‍मीद है कि शिक्षकों की जान को जोखिम में डालने वाले आदेश को पर रोक लगाई जाएगी।

अखिलेश तिवारी

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Newstrack

Newstrack

Next Story