×

बिना शादी के 'एक्ट्रेस' ने दिया बेटी को जन्म, खुलासे से मचा हडकंप

माही गिल ने हाल ही में एक रिपोर्टर से बात करते हुए बताया कि वो रिलेशन में हैं और लिव इन में रह रही हैं। इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि उनकी एक बेटी भी है। माही गिल ने बताया कि वो सिंगल नहीं हैं। उन्होंने कहा कि उनका बॉयफ्रेंड है जो कि गोवा में रहता है। दोनों की एक लगभग तीन साल की बेटी है जो माही के ही साथ मुंबई में रहती है।  माही का कहना है कि उन्हें गर्व है कि वो एक बेटी की मां हैं। 

SK Gautam
Published on: 3 July 2019 7:24 PM IST
बिना शादी के एक्ट्रेस ने दिया बेटी को जन्म, खुलासे से मचा हडकंप
X
mahi gil

मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस माही गिल हमेशा से अपने बोल्ड किरदारों को लेकर सुर्खियां बटोरती रही हैं। माही गिल अपनी निजी जिंदगी को निजी ही रखती हैं। और बहुत कम ही इस पर बात करती नजर आती हैं। लेकिन हाल ही में उन्होंने अपनी निजी जिंदगी से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया है।

जानें पूरा मामला...

ये भी देखें : सलमान की इस एक्ट्रेस का पति हुआ गिरफ्तार, मामला संगीन है

माही गिल ने हाल ही में एक रिपोर्टर से बात करते हुए बताया कि वो रिलेशन में हैं और लिव इन में रह रही हैं। इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि उनकी एक बेटी भी है। माही गिल ने बताया कि वो सिंगल नहीं हैं। उन्होंने कहा कि उनका बॉयफ्रेंड है जो कि गोवा में रहता है। दोनों की एक लगभग तीन साल की बेटी है जो माही के ही साथ मुंबई में रहती है। माही का कहना है कि उन्हें गर्व है कि वो एक बेटी की मां हैं।

ये भी देखें : माँ को था अपनी मौत का अहसास तभी तो दूधमुहे बच्चे को छोड़ आई बहन के दरवाजे पर

कहा कि प्यार एक खूबसूरत एहसास...

माही ने अपनी लव लाइफ के बारे में बात करते हुए कि वो लिवइन रिलेशन में रहती हैं और अक्सर उनका गोवा में आना जाना लगा रहता है। उन्होंने कहा कि प्यार एक खूबसूरत एहसास है और वो इस पर बहुत यकीन करती हैं। किसी के साथ प्यार में होना एक खास है।

mahi gil 2

ये भी देखें : लीबिया की राजधानी त्रिपोली में हुआ हवाई हमला, 40 लोगों की मौत, 80 घायल

वहीं, जब माही से पूछा गया कि उन्होंने कभी अपनी बेटी के बारे में बात क्यों नहीं की? तो इस पर उन्होंने कहा कि कभी किसी ने उनसे इस बारे में पूछा ही नहीं जब पूछा तो मैंने बता दिया। उनका कहना है कि उन्हें एक बेटी की मां होने पर गर्व है और वो इसे छुपाने में यकीन नहीं रखती। वहीं शादी को लेकर उनका कहना है कि फिलहाल वो लिवइन रिलेशन में हैं और काफी खुश हैं। जब उन्हें लगेगा कि शादी करनी चाहिए कर लेंगी।

Mahi-Gill 3

वर्क फ्रंट की बात करें तो माही जल्द फिल्म 'फैमिली ऑफ ठाकुरगंज' में नजर आएंगी जिसमें उनके साथ जिम्मी शेरगिल अहम भूमिका में हैं।



SK Gautam

SK Gautam

Next Story