×

1920 Horrors Of The Heart: इसे देख रूह कांप जाएगी आपकी! बेहद डरावनी है अविका गौर की ये हॉरर फिल्म, जानें कब होगी रिलीज

1920 Horrors Of The Heart: बहुत जल्द टीवी की फेमस एक्ट्रेस बॉलीवुड फिल्म '1920 हॉरर ऑफ द हार्ट' से डेब्यू करने जा रही है। इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है, जो बेहद डरावना है। आइए आपको दिखाते हैं।

Ruchi Jha
Published on: 2 Jun 2023 1:15 PM IST
1920 Horrors Of The Heart: इसे देख रूह कांप जाएगी आपकी! बेहद डरावनी है अविका गौर की ये हॉरर फिल्म, जानें कब होगी रिलीज
X
1920 Horrors Of The Heart (Image Credit: Instagram)

1920 Horrors Of The Heart: अविका गौर ज्यादातर लोग 'बालिका वधू' की आनंदी के नाम से जानते हैं। आज वो छोटी सी आनंदी इतनी बड़ी हो गई है कि बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही है। जी हां, टीवी की दुनिया में अपनी दमदार एक्टिंग से अपनी पहचान बनाने वाली अविका गौर अब बहुत जल्द बड़े पर्दे पर भी नजर आने वाली हैं। एक्ट्रेस बहुत जल्द कृष्णा भट्ट की हॉरर फिल्म ‘1920 हॉरर ऑफ द हार्ट’ से बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं, जिसका ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है और अब फिल्म बहुत जल्द सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

ट्रेलर में दिखा अविका गौर का डरावना लुक

आपको साल 2008 में रिलीज हुई रजनीश दुग्गल और अदा शर्मा स्टारर फिल्म '1920' तो याद होगी? इस फिल्म ने सभी के रोंगटे खड़े कर दिए थे। विक्रम भट्ट की ये फिल्म सुपरहिट रही थी, जिसके बाद से फैंस इस फिल्म के दूसरे पार्ट का इंतजार कर रहे थे और अब यह इंतजार खत्म हो गया है। क्योंकि अब कृष्णा भट्ट ‘1920 हॉरर ऑफ द हार्ट’ लेकर आई हैं, जिसमें अविका कौर अपने किरदार से एक बार फिर लोगों के रोंगटे खड़े करने वाली हैं। फिल्म के ट्रेलर को कृष्णा भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘ट्रेलर यहां है..इंतजार करने वाले आतंक से कोई बच नहीं सकता है...कुछ ऐसा होता है डर का अंधेरा..’ फिल्म का ट्रेलर देखकर यूजर्स फिल्म की रिलीज के लिए और भी ज्यादा एक्साइटिड हो गए हैं।

कब रिलीज होगी '1920 हॉरर ऑफ द हार्ट'

ये फिल्म 23 जून 2023 को रिलीज होने जा रही है। अविका गोर की इस हिंदी डेब्यू फिल्म का ट्रेलर सामने आते ही फैंस उन्हें बधाई देने में लग गए है। हर कोई सोशल मीडिया पर फिल्म में उनकी लुक की तारीफ कर रहा है। बता दें कि अविका ने बहुत छोटी उम्र में टीवी शो ‘बालिका वधु’ से अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था। इसके बाद एक्ट्रेस कुछ और पॉपुलर टीवी शोज भी नजर आई हैं। वहीं कुछ वक्त पहले अविका ने खुद ट्रांसफोर्म कर लोगों को काफी हैरान कर दिया था।



Ruchi Jha

Ruchi Jha

Next Story