×

Big Boss में घर में पार्टी, ऐसे मनाया जाएगा इस खूबसूरत कंटेस्टेंट का जन्मदिन

बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट को लेकर बहुत सारी खबरे रोजाना सुनने को मिलती है। इन्ही में से बिग बॉस की कंटेस्टेंट का आज जन्मदिन है।

Shivani Awasthi
Published on: 27 Jan 2020 11:47 AM IST
Big Boss में घर में पार्टी, ऐसे मनाया जाएगा इस खूबसूरत कंटेस्टेंट का जन्मदिन
X

मुंबई: बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट को लेकर बहुत सारी खबरे रोजाना सुनने को मिलती है। इन्ही में से एक बिग बॉस की कंटेस्टेंट 'शहनाज गिल' इस शो की स्ट्रॉन्ग प्लेयर हैं। शहनाज शुरुआत से लेकर अब तक हर बार किसी ना किसी वजह से सुर्ख‍ियों में रही हैं। आपको बता दें कि शहनाज गिल के लिए आज का दिन बहुत ही खास है तो चलिए जानते है क्या है खास ?

शहनाज ने बताया परिवार से अलग होने की वजह:

आपको बता दें कि हाल ही में शहनाज और सिद्धार्थ शुक्ला के साथ हुई लड़ाई में सिद्धार्थ ने शहनाज को काफी कुछ कहा। उन्होंने ये भी कहा कि शहनाज अपने मां-बाप की नहीं हुई तो किसी की भी नहीं होगी। यह सुनकर शहनाज बहुत रोईं थी। बाद में शहनाज ने परिवार से अलग रहने की वजह का खुलासा किया।

ये भी पढ़ें:फिल्म प्रमोशन में गए रणवीर से दीपिका ने की डिमांड, कहा- ‘बिना लिए वापस मत आना’

शहनाज ने परिवार से अलग रहने की बात विशाल आदित्य सिंह, रश्म‍ि देसाई और असीम रियाज को बताई। इस दौरान उन्होंने अपनी फैमिली की कई बातों का खुलासा किया। विशाल ने शहनाज से जब पूछा कि क्या उनके परिवार ने उनपर कभी शादी का दबाव डाला है? इसपर शहनाज ने कहा कि हां उनकी फैमिली उनपर शादी के लिए दबाव डालती रहती है।

शादी के दबाव के बीच में करी, अपने एक्ट‍िंग करियर की शुरुआत-

परिवारवालों के इस दबाव के बावजूद शहनाज अपने फैसले पर अड़ी रही और एक्ट‍िंग में अपने करियर की शुरुआत की। इस प्रोफेशन में आने के बाद लेट शूट्स, लेट रैप अप्स की वजह से वे कई बार देर से घर लौटती थीं। उनके देर से घर लौटने के कारण फैमिली में क्लैश होने लगा था।

ये भी पढ़ें:बेस्ट पापा बनने के लिए करें ये TIPS फॉलो, बच्चा कहेगा आप है उसके रियल ‘हीरो’

शहनाज के काम को देखकर उनके घरवाले उनपर काम छोड़कर शादी का दबाव डालने लगे थे। शहनाज ने यह भी बताया कि जब भी चंडीगढ़ में शूटिंग होती थी तो उन्हें ड्रॉप करने या पिक करने वाला कोई नहीं होता था।

शहनाज ने कहा कि ससुराल जिम्मेदारी उठाने के लिए तैयार-

उन्होंने कहा कि वे ससुराल वालों की जिम्मेदारी उठाने के लिए तैयार नहीं थीं। इसलिए उन्होंने घर छोड़ा और उनसे अलग हो गईं, लेकिन धीरे-धीरे जब शहनाज का नाम होने लगा तो उनके घरवालों ने शहनाज से वापस रिश्ते जोड़ लिए। अब उनके बीच कोई मन मुटाव नहीं है।

बिग बॉस शो में होगा बर्थडे सेलिब्रेट-

शो में इन दिनों सिद्धार्थ और शहनाज की लड़ाई चल रही है। सिडनाज के अलग होने से फैंस काफी निराश हैं। आज शहनाज गिल के जन्मदिन के खास मौके पर ये देखना होगा कि बिग बॉस हाउस में कैसे उनका बर्थडे सेलिब्रेट किया जाता है।

ये भी पढ़ें:सलमान खान को भी इतने रुपए का उधार नहीं रहा याद, मांगने पर हो गए पानी-पानी



Shivani Awasthi

Shivani Awasthi

Next Story