×

सोनू सूद ने इस बार फैन के लिए जो किया, वो बड़े–बड़े सूरमा नहीं कर पाएं

अरमान से मुलाकात के बाद सोनू ने कहा था- मैंने पूरी कोशिश की कि अरमान अपने घर खुशी से जाए। मैंने उसे बस ये कहा था कि वो अच्छा काम करता रहे, एक दिन उसके सारे सपने पूरे होंगे।

Newstrack
Published on: 26 Nov 2020 6:47 PM IST
सोनू सूद ने इस बार फैन के लिए जो किया, वो बड़े–बड़े सूरमा नहीं कर पाएं
X
सोनू नहीं चाहते थे कि उनसे मिलने के लिए उनके फैन्स को सायकिल से बिहार से मुंबई तक का लम्बा सफर तय करना पड़े, इसलिए सूद ने अपने उस फैन को इतनी मेहनत करने नहीं दी।

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद की अपने फैन्स के प्रति दरियादिली की बात किसी से भी छिपी हुई नहीं है।

उन्होंने कोरोना काल में दिल खोलकर जरुरतमंदों की मदद की।

दिल्ली, मुंबई और बाकी शहरों में काम की तलाश में आये और बाद में लॉकडाउन की वजह से फंस चुके सैकड़ों लोगों को सोनू ने बस और फ्लाइट का अपनी जेब से खर्चा उठाकर उनके घर तक सही सलामत पहुंचाने का काम किया था।

जिन लोगों की भी सोनू ने मदद की थी आज तक वे उनका नाम नहीं भूल पाए हैं।

यही वजह है कि सोनू की लोकप्रियता बॉलीवुड के बाकी कलाकारों की तुलना में कहीं अधिक है।

उनकी लोकप्रियता में दिनों दिन इजाफा होता जा रहा है।

बिग बॉस 14 के धुरंधर: सुनाया अपना-अपना दर्द, लेकिन दर्शकों ने जाना रियलिटी

Actor Sonu Sood बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद लोगों की मदद करते हुए(फोटो: सोशल मीडिया)

सोनू की लोकप्रियता में लगातार हो रहा इजाफा

उनकी फैन्स की तादाद लगातार बढ़ती ही जा रही है। उनके प्रति फैन्स की दीवानगी देखते ही बन रही है।

अब ऐसे ही एक फैन हैं अरमान जिन्होंने सोनू से मिलने के लिए बिहार टू मुंबई साइकिल से जाने का फैसला किया था।

जब ये बात सोनू सूद को पता चली तो सोनू भी एक पल के लिए हैरान रह गये।

लेकिन फिर सोनू ने अपने फैन्स की मदद करने के बारें में सोचा।

सोनू सूद का जबरा फैन

सोनू नहीं चाहते थे कि उनसे मिलने के लिए उनके फैन्स को सायकिल से बिहार से मुंबई तक का लम्बा सफर तय करना पड़े इसलिए सूद ने अपने उस फैन को इतनी मेहनत करने नहीं दी।

सोनू ने किसी तरह उस फैन से संपर्क साधा और उसे फ्लाइट के जरिए मुंबई बुला लिया।

बताया जा रहा है कि पहले फैन अपनी साइकिल पर ही मुंबई आना चाहता था।

इस वजह से सोनू ने फैन के साथ-साथ उसकी साइकिल को भी मुंबई मंगवा लिया।

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस: घर से पैसे चुराकर भागीं मुंबई, गरीबी में गुजारा बचपन

Sonu Sood बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (फोटो: सोशल मीडिया)

वीआईपी की तरफ हुआ सोनू के फैन का स्वागत

सोनू ने अपने फैन्स अरमान का वीवीआईपी की तरफ स्वागत किया।

अरमान की ऐसी मेहमाननवाजी की, कि सभी देखते रह गए।

पहले अरमान का एयरपोर्ट पर VIP स्वागत स्वागत किया गया और बाद में उसे एक बड़े होटल ले जाया गया।

ये सारे इंतजाम खुद सोनू ने ही अपने फैन के लिए किए थे। एक्टर ने अपने उस फैन को अपना ऑटोग्राफ भी दिया।

फैन के नाम सोनू ने दिया ये ख़ास संदेश

बता दें कि अरमान ने एक इंटरव्यू में कहा था मैं हर उस इंसान से मिलना चाहता हूं जिसकी वजह से कई लोगों की जिंदगी बदली है। सोनू सूद काफी विनम्र स्वभाव के हैं।

हम उनके बारे में काफी पढ़ते थे।

मेरी मां भी यहीं कहती हैं कि किसी को पैसे देना आसान है, लेकिन जो काम सोनू कर रहे हैं, वो काफी मुश्किल होता है।

अरमान से मुलाकात के बाद सोनू ने कहा था- मैंने पूरी कोशिश की कि अरमान अपने घर खुशी से जाए। मैंने उसे बस ये कहा था कि वो अच्छा काम करता रहे, एक दिन उसके सारे सपने पूरे होंगे। वहीं अरमान भी सोनू से मिल खासा इमोशनल हो गए थे।

इंडियन आइडल के इस कंटेस्टेंट को जज ने दिया खास तोहफा, आप भी करेंगे तारीफ

न्यूजट्रैक के नए ऐप से खुद को रक्खें लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड । हमारा ऐप एंड्राइड प्लेस्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें - Newstrack App



Newstrack

Newstrack

Next Story