×

कंगना की हुई जीत: जज ने जमकर फटकारा BMC को, संजय राउत बने मुख्य आरोपी

बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत के मुंबई के बांद्रा में मणिकर्णिका ऑफिस में बीएमसी द्वारा तोड़फोड़ मामले की सुनवाई बाम्बे हाईकोर्ट में चल रही है। ऐसे में आज बीएमसी को हाईकोर्ट को ये बताना होगा कि उन्होंने जितनी तेजी से कंगना के दफ्तर पर कथित अवैध निर्माण हटाने की कार्रवाई की, क्या बाकी मामलों में भी उतनी तेजी से ही कार्रवाई करती है।

Newstrack
Published on: 28 Sep 2020 7:45 AM GMT
कंगना की हुई जीत: जज ने जमकर फटकारा BMC को, संजय राउत बने मुख्य आरोपी
X
बॉलीवुड पंगा गर्ल इन दिनों मुश्किलों में घिरी

मुंबई: बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत के मुंबई के बांद्रा में मणिकर्णिका ऑफिस में बीएमसी द्वारा तोड़फोड़ मामले की सुनवाई बाम्बे हाईकोर्ट में चल रही है। ऐसे में आज बीएमसी को हाईकोर्ट को ये बताना होगा कि उन्होंने जितनी तेजी से कंगना के दफ्तर पर कथित अवैध निर्माण हटाने की कार्रवाई की, क्या बाकी मामलों में भी उतनी तेजी से ही कार्रवाई करती है। कोर्ट के इस सवाल पर देखा जाए तो बीएमसी बुरी तरह से घिरती नजर आ रही है।

ये भी पढ़ें... मिलेगी फास्ट कनेक्टिविटी: Vodafone Idea का धमाकेदार प्लान, ऐसा है Vi GIGAnet

तोड़फोड़ के बाद फोटो लिए जाने पर सवाल किए

बाम्बे हाईकोर्ट में कंगना रनौत बनाम एमबीसी केस की सुनाई जस्टिस एस कथावाला और जस्टिस रियाज चागला ने की है। इस केस में कथावाला और चागला ने बीएमसी के वकील अस्पी चिनॉय से कंगना रनौत के ऑफिस में तोड़फोड़ के बाद फोटो लिए जाने पर सवाल किए।

ऐसे में कोर्ट को बताया गया था कि मुकादम ने अपने फोन में फोटो ली थी। जबकि चिनॉय ने कोर्ट को कहा कि एक सब इंजीनियर ने कंगना के टूटे ऑफिस की फोटो अपने फोन में ली थी। फिर जस्टिस कथावाला ने उनसे पूछा कि क्या ये सब इंजीनियर का काम था। इसके जवाब में चिनॉय का कहा कि उन्हें लगता है कि उसी का काम था।

इसके बाद कोर्ट ने सवाल किया कि मुकादम ने क्यों कहा कि उनसे फोटो अपने फोन में खींची हैं जबकि ऐसा नहीं था। चिनॉय ने कहा कि उसने मुकादम से सुनाई के दौरान ही ये बात पूछी थी और उसने यही कहा था कि फोटो उसके पास है।

Bombay High Court फोटो-सोशल मीडिया

हालांकि सुनवाई के खत्म होने के बाद उसे पता चला कि मुकादम नहीं बल्कि सब इंजीनियर ने फोटो लिए हैं। चिनॉय ने कहा कि इसीलिए उसने सोमवार को कोर्ट को ये बताना सही समझा. कोर्ट ने चिनॉय की इस बात पर तारीफ की।

ये भी पढ़ें...चीन-नेपाल भाई-भाई: भारत की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा, हमले को तैयार हैं ये देश

Kangana Ranaut फोटो-सोशल मीडिया

'हमारे साथ कई ऐसे केस हुए

सुनवाई के चलते कंगना के वकील बिरेन्द्र सराफ ने कंगना के ऑफिस में हुई तोड़फोड़ की तस्वीरें दिखाई। उन्होंने पुरानी फोटोज और तोड़फोड़ के बाद ली गई फोटोज में तुलना भी की। इसपर जस्टिस कथावाला ने उनसे कहा, 'हमारे साथ कई ऐसे केस हुए हैं जब हमने कॉरपोरेशन को किसी जगह को तोड़ने के लिए कहा और उन्होंने नहीं तोड़ा।

आगे कहते हुए इसीलिए हमने देखा कि इस केस के हमारे पहले आर्डर पर ही जिस तेजी ने उन्होंने (बीएमसी) काम किया अगर वो शहर के अन्य केस पर भी इतनी तेजी से काम करें तो ये शहर रहने के लिए और बेहतर हो जाएगा।' साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि कई बार ऐसा भी हुआ है कि बीएमसी को तोड़फोड़ ना करने के लिए फाइन भरना पड़ा।

फिलहाल कंगना ने बीएमसी से अपने ऑफिस की तोड़फोड़ के लिए 2 करोड़ रुपये का मुआवजा मांगा है। वहीं संजय राउत बॉम्बे हाई कोर्ट में आज अपना हलफनामा दाखिल कर सकते हैं। ऐसे में हाई कोर्ट के आदेश पर संजय राउत को इस केस में मुख्य आरोपी बनाया गया है।

ये भी पढ़ें...भारत में कोरोना की वजह: इन लोगों से फैला संक्रमण, रिपोर्ट में चौकाने वाला दावा

Newstrack

Newstrack

Next Story