TRENDING TAGS :
Adipurush Poster: कहां है मां सीता के मांग का सिंदूर, आदिपुरुष के नए पोस्टर पर उठे सवाल
Adipurush Poster: हाल ही में, साउथ सुपरस्टार प्रभास और कृति सेनन की अपकमिंग फिल्म 'आदिपुरुष' का नया पोस्टर रिलीज किया गया है, जिसको लेकर एक नया विवाद खड़ा हो गया है। आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला?
Adipurush Poster: साउथ सुपरस्टार प्रभास और कृति सेनन अपनी अपकमिंग फिल्म 'आदिपुरुष' को लेकर एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। जी हां, फिल्म के टीजर के बाद अब फिल्म के पोस्टर को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल, राम नवमी के खास मौके पर 'आदिपुरुष' का पोस्टर रिलीज किया गया था, जिस पर अब नेटिजंस तरह-तरह के सवाल उठा रहे हैं।
कृति सेनन के लुक पर उठी उंगलियां
दरअसल, फिल्म के पोस्टर में माता सीता बनीं कृति सेनन की मांग में सिंदूर नजर नहीं आ रहा है, जिसे लेकर यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा है और नेटिजंस आदिपुरुष को बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि मां सीता के किरदार के साथ छेड़छाड़ की गई है। पोस्टर में सिंदूर नहीं लगाया गया है और हिंदू रीति रिवाजों में सुहागन महिला के लिए सिंदूर को काफी महत्वपूर्ण माना गया है और जब ये फिल्म धार्मिक ग्रंथ रामायण पर बनाई जा रही है, तो माता सीता की मांग से सिंदूर क्यों गायब है?
View this post on Instagram
पोस्टर पर नेटिजंस की प्रतिक्रिया
फिल्म के पोस्टर को लेकर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। जहां एक यूजर ने लिखा, ''विश्वास ही नहीं हो रहा इस प्रोजेक्ट में मनोज मुंतशिर भी शामिल है। बताओ सिंदूर ही गायब कर दिया।' तो किसी ने कमेंट किया, ''सिंदूर कैसे भूल सकते हो भाई'' तो एक लिखा, ''सीता माता के मांग का सिंदूर क्यूं गायब किया।'' वहीं, किसी ने श्री राम के मुख से मुस्कान गायब होने पर भी सवाल खड़े किए।
Also Read
राम दरबार की छवि इस तरह की हो सकती है कोई भी राम भक्त और पुराणों पर विश्वास करने वाला इसकी कल्पना नहीं कर सकता
— Abhijeet pandey (@Abhijeet_8099) March 31, 2023
सीता माता के मांग का सिंदूर क्यूँ गायब किया।
हनुमान जी से तेज गायब।
श्री राम के मुख से मुस्कान भी गायब।#Adipurush pic.twitter.com/kGwMtypeKe
रावण और हनुमान के लुक पर भी खड़ा हुआ था विवाद
बता दें कि यह कोई पहली बार नहीं है, जब इस फिल्म को लेकर इस तरह का विवाद खड़ा हुआ हो। इससे पहले, 'आदिपुरुष' के टीजर में रावण और हनुमान के लुक की तुलना मुगलों से की गई थी, जिसके बाद मेकर्स ने फिल्म के VFX में कुछ बदलाव भी किए थे। कहा तो यह भी गया था कि इस विवाद के कारण फिल्म की रिलीज डेट को भी आगे बढ़ा दिया गया था। हालांकि, इन बातों में कितनी सच्चाई थी, यह अभी तक सामने नहीं आया है।
कब रिलीज होगी 'आदिपुरुष'?
बता दें कि प्रभास-कृति सेनन स्टारर आदिपुरुष 16 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। 'बाहुबली' और 'बाहुबली-2' जैसी फिल्मों के बाद इस अवतार में प्रभास को देखने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं, इस फिल्म का निर्देशन ओम राउत ने किया है। खैर, देखना यह होगा कि फिल्म को लेकर जिस तरह से विवाद खड़े हो रहे हैं उसका असर फिल्म पर पड़ेगा या नहीं।