TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Film Review: शाहिद कपूर की बेहतरीन एक्टिंग के लिए देखने जाएँ ‘कबीर सिंह’

शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी स्टारर "कबीर सिंह" तेलुगु ब्लॉकबस्टर फिल्म "अर्जुन रेड्डी" का हिंदी रीमेक है जो कि आज सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है|

Aditya Mishra
Published on: 21 Jun 2019 1:50 PM IST
Film Review: शाहिद कपूर की बेहतरीन एक्टिंग के लिए देखने जाएँ ‘कबीर सिंह’
X

मुंबई: शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी स्टारर "कबीर सिंह" तेलुगु ब्लॉकबस्टर फिल्म "अर्जुन रेड्डी" का हिंदी रीमेक है जो कि आज सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है|

यह भी पढ़ें,,,, शाहिद कपूर गलती करने पर पत्नी मीरा के साथ करते हैं ये काम, किया बड़ा खुलासा

दर्शकों को इस फिल्म का बहुत दिनों से बड़ी बेसब्री से इंतज़ार था| दर्शकों को इस फिल्म का इन्तजार तबसे था जबसे इसका पोस्टर और ट्रेलर रिलीज़ हुआ था तो आज हम बात करेंगे इस फिल्म की सिनेमेटोग्राफी, एक्टिंग, और डायरेक्शन के बारे में जो शायद आपको पढ़ने में दिलचस्प लगे|

यह भी पढ़ें,,,, कबीर सिंह: एक सुंदर प्रेम कहानी, जिसमें डूबें शाहिद-कियारा, रिलीज हुआ फिल्म का ये गाना

कहानी:

फिल्म में दिखाया गया है कि कबीर की गर्लफ्रेंड की शादी किसी और से हो जाती है और वो यह सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाता है जिसकी वजह से वह बहुत ज़्यादा ड्रग्स लेने लगता है और शराबी बन जाता है|

इस फिल्म के फर्स्ट हाफ में दिखाया गया है कि पहली नज़र में कबीर प्रीति के प्यार में कैसे पड़ जाता है और बाद में कैसे वे एक रिश्ते में पड़ जाते हैं। वहीँ दूसरे हाफ में दिखाया गया है कि अपनी एक्स गर्लफ्रेंड को भूलने के लिए कैसे कबीर खुद को ड्रग्स और एल्कोहल में डूबा लेता है|

यह भी पढ़ें,,,, शाहिद कपूर ने चलती बाईक पर इस अभिनेत्री को किया KISS, हुआ एक्सिडेंट

[embed]https://www.youtube.com/watch?v=Bw3SdBRwCmE[/embed]

फिल्म की सिनेमेटोग्राफी और डायरेक्शन बहुत अच्छी थी जिसकी वजह से इसने अपने ऑडियंस को एकजुट होकर आखिरी तक बांधे रखा| फिल्म में एक्टिंग की बात करें तो शाहिद की एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है क्योंकि उन्होंने अपने किरदार के साथ पूरा न्याय किया और शाहिद ‘कबीर सिंह’ में खुद को पूरी तरीके से ढाल पाए| कियारा आडवाणी की एक्टिंग और बेहतर हो सकती थी | उन्होंने अपने करैक्टर ‘प्रीती’ के साथ जस्टिस नहीं किया|

यह भी पढ़ें,,,, अब फिल्म के हिसाब से बदलेगा थिएटर का नाम, शाहिद कपूर करेंगे इसकी शुरुआत

[embed]https://www.youtube.com/watch?v=0lbTGcALLSQ[/embed]

फिल्म की स्टोरी की बात करें तो फिल्म की कहानी बहुत इंटरेस्टिंग नहीं है और बहुत से सीन्स अनरिअलिस्टिक लग रहे हैं | पर इसमें कॉमेडी सीन्स बहुत अच्छे है और एक यह भी वजह है जिसकी वजह से ऑडियंस इसको पसंद कर सकती है | इसके डायलॉग्स और सीन्स बहुत अच्छे लिखे गए हैं| इस फिल्म के दूसरे एक्टर्स निकिता दत्ता, अर्जन बाजवा, सुरेश ओबेरॉय और कामिनी कौशल ने भी अपनी एक्टिंग स्किल्स से सबको इम्प्रेस किया है|

यह भी पढ़ें,,,, शाहिद के घर फिर गूंजी किलकारी, बेटे को पत्नी मीरा ने दिया जन्म

क्यों देखें:

अगर आप लोगों को रोमांटिक मूवीज पसंद हैं, तो आप लोग एक बार इसको देखने जा सकते हैं और यह मूवी आपको पसंद भी आएगी |

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story