TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Genelia Dsouza Birthday: छोटी उम्र में जेनेलिया को मिला था अमिताभ बच्चन संग काम करने का मौका, फिर इस वजह से किया इंकार

Genelia Dsouza Birthday: आज बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और चुलबुली एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा का जन्मदिन है। आज एक्ट्रेस अपना 36वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। आइए इस खास मौके पर हम आपको उनसे जुड़ी कुछ खास बातें बताते हैं।

Ruchi Jha
Published on: 5 Aug 2023 7:25 AM IST (Updated on: 5 Aug 2023 7:27 AM IST)
Genelia Dsouza Birthday: छोटी उम्र में जेनेलिया को मिला था अमिताभ बच्चन संग काम करने का मौका, फिर इस वजह से किया इंकार
X
Genelia Dsouza Birthday (Image Credit: Instagram)

Genelia Dsouza Birthday: बॉलीवुड की चुलबुली एक्ट्रेस के बारे में जब भी बात की जाती है, तो सबसे पहले जेनेलिया डिसूजा का नाम सामने आता है। खूबसूरत होने के साथ-साथ जेनेलिया काफी नटखट भी हैं और उनका यही चुलबुला अंदाज उनके फैंस को पसंद भी आता है। आज एक्ट्रेस अपना 36वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। आइए आज इस खास मौके पर हम आपको एक्ट्रेस से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें बताते हैं।

जब जेनेलिया को आया था ऐड का ऑफर

यह तब की बात है, जब जेनेलिया केवल 15 साल की थीं। इस उम्र में उन्हें उनका पहला मॉडलिंग असाइनमेंट मिला था। दरअसल, जेनेलिया किसी शादी में गई थीं, यह उनकी दोस्त की शादी थी। जहां मेकर्स की नजर जेनेलिया पर पड़ी और उन्होंने जेनेलिया को एक ऐड का ऑफर दिया, जो अमिताभ बच्चन के साथ था। यह ऐड पार्कर पेन का था, जिसके लिए उन्हें सिलेक्ट किया गया था।

जेनेलिया क्यों किया था ऐड के लिए मना

दरअसल, जब जेनेलिया को ये ऑफर मिला था, उसके दो दिन बाद उनके एग्जाम थे। इसलिए उन्होंने शुरुआत में इसे करने से मना कर दिया था। लेकिन डायरेक्टर ने जैसे-तैसे जेनेलिया को इस ऐड के लिए राजी कर लिया। अमिताभ बच्चन के साथ इस ऐड को करने के बाद जेनेलिया को काफी पॉप्युलैरिटी मिल गई थी। वहीं, अमिताभ ने भी जेनेलिया की खूब तारीफ की थी। इसके बाद से जेनेलिया को कई ऐड मिलने लगे थे।

जब फिल्म के सेट पर हुई थी रितेश से मुलाकात

जेनेलिया ने अपनी पहली फिल्म एक्टर रितेश देशमुख के साथ की थी, जिसका नाम था 'तुझे मेरी कसम' यह दोनों स्टार्स की डेब्यू फिल्म थी। बताया जाता है कि पहले जेनेलिया इस फिल्म के लिए राजी नहीं थी, क्योंकि वह एक्टिंग में अपना करियर नहीं बनाना चाहती थीं, लेकिन बाद में क्रू जब 2 माह तक जेनेलिया के पीछे पड़े रहे तब जाकर उन्होंने फिल्म के लिए हां की थी।

जेनेलिया ने इसके बाद 'मस्ती', 'मेरे बाप पहले आप', 'जाने तू या जाने ना', 'लाइफ पार्टनर', 'चांस पे डांस', 'फोर्स' जैसी कई फिल्मों में काम दिया था। इसी के साथ जेनेलिया तेलुगू फिल्म में भी नजर आई थीं। आपको बता दें कि जेनेलिया और रितेश को फिल्म 'तुझे मेरी कसम' के सेट पर ही प्यार हो गया था और दोनों ने 9 साल तक एक-दूसरे को डेट किया था, जिसके बाद दोनों ने शादी कर ली थी।



\
Ruchi Jha

Ruchi Jha

Next Story