×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

सुशांत फार्म हाउस खुलासा: NCB को मिली ये तमाम चीजें, CCTV से खुलेगा राज

 सुशांत मर्डर केस में हर रोज अब नए-नए खुलासे हो रहे हैं। ऐसे में इस केस में ड्रग्स एंगल से पड़ताल कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) मामले की जोरदार तरीके से जांच कर रही है।

Newstrack
Published on: 14 Sept 2020 4:10 PM IST
सुशांत फार्म हाउस खुलासा: NCB को मिली ये तमाम चीजें, CCTV से खुलेगा राज
X
 सुशांत मर्डर केस में हर रोज अब नए-नए खुलासे हो रहे हैं। ऐसे में इस केस में ड्रग्स एंगल से पड़ताल कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) मामले की जोरदार तरीके से जांच कर रही है।

मुंबई। सुशांत मर्डर केस में हर रोज अब नए-नए खुलासे हो रहे हैं। ऐसे में इस केस में ड्रग्स एंगल से पड़ताल कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) मामले की जोरदार तरीके से जांच कर रही है। इन्हीं खुलासों के चलते नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) को सुशांत के फार्म हाउस से तमाम बातें पता चली हैं। सुशांत के फार्म हाउस में नशे का सामान, कुछ दवाएं मिली हैं। जिससे ये बिल्कुल साफ होता है कि फार्म हाउस पर ड्रग्स पार्टियां की जाती थीं।

ये भी पढ़ें… भर्तियां ही भर्तियां: हजारों लोगों को मिलेगी नौकरी, इस त्योहार होंगी ढेरों खुशियां

फार्म हाउस की सीसीटीवी फुटेज सीज

सुशांत के फार्म हाउस में इन समानों के मिलने के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की नजर अब उन लोगों पर है, जो फार्म हाउस में आया करते थे। ऐसे में इसकी जांच जारी है साथ ही फार्म हाउस की सीसीटीवी फुटेज को सीज कर लिया गया है।

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने यहां फार्म हाउस से आगे उस आईलैंड को भी देखने पहुंची, जहां सुशांत अपनी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के अलावा दो अन्य बॉलीवुड अभिनेत्री को लेकर गए थे। इन्ही जगहों पर ड्रग्स पार्टी होने की जानकारी नारकोटिक्स ब्यूरो को मिली है।

SUSHANT FARM HOUSE DRUG फोटो-सोशल मीडिया

इसके अलावा ड्रग्स के मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की टीम ने कुछ बयान भी दर्ज किए हैं। साथ ही जांच करने वाली टीम को सुशांत के फार्म हाउस से हुक्का पीने वाले सामान, जिसका इस्तेमाल बड और गांजा पीने में किया जाता है वो भी बरामद हुआ है।

ये भी पढ़ें…कंगना का दर्द: मुंबई कभी मां का आँचल थी, आज वो दिन है कि ‘जान बची तो लाखों पाए’

ड्रग पैडलर सूर्यदीप मल्हौत्रा

Drug paddler Suryadeep Malhotra फोटो-सोशल मीडिया

ऐसे में एनसीबी(NCB) की टीम ने आज ड्रग पैडलर सूर्यदीप मल्हौत्रा के घर पर सुबह से छापेमारी चल रही है। ड्रग पैडलर सूर्यदीप, रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक का स्कूल का दोस्त है और उसके कई चैट से खुलासे सामने आए हैं। अब हिरासत में लिए गए सूर्यदीप को थोड़ी देर में एनसीबी (NCB) के ऑफिस ले जाया जा सकता है।

सूत्रों से मिली जानकारी में बताया जा रहा है कि सूर्यदीप मल्हौत्रा, शोविक चक्रवर्ती के बचपन का दोस्त है और 10 अक्टूबर 2019 के चैट में शोविक ड्रग्स के लिए अपने एक दोस्त को सूर्यदीप का नाम रेफेर कर रहा है।

ये भी पढ़ें…सुशांत केस: सामने आया बहन का इमोशनल विडियो, शरीर छोड़े 90 दिन हो चुके..

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Newstrack

Newstrack

Next Story