×

कैमरे के सामने इंटीमेंट सीन देते वक्त बेकाबू हुए ये Bollywood Stars, कर डाली एक्ट्रेस संग 'गंदी बात'

Bollywood Stars: आज हम आपको उन बॉलीवुड स्टार्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो फिल्म की शूटिंग के दौरान इंडीमेंट सीन देते वक्त बेकाबू हो गए और अपनी सारी हदें भूल गए। आइए आपको बताते हैं इस लिस्ट में किस-किस का नाम शामिल है।

Ruchi Jha
Published on: 15 July 2023 2:49 PM IST
कैमरे के सामने इंटीमेंट सीन देते वक्त बेकाबू हुए ये Bollywood Stars, कर डाली एक्ट्रेस संग गंदी बात
X
Bollywood (Image Credit: Instagram)

Bollywood Stars: बॉलीवुड की ऐसी कई फिल्में हैं, जिनमें जबरदस्त सस्पेंस और रोमांस का तड़का लगा है और ऐसी फिल्में सालों तक ऑडियंस के दिलों-दिमाग में बसी रहती है, लेकिन आज हम फिल्मों की नहीं बल्कि फिल्मों के एक्टर्स के बारे में बात करने जा रहे हैं, जो फिल्म की शूटिंग के दौरान अपने किरदार में इतने ज्यादा खो जाते हैं कि उन्हें किसी का होश नहीं रहता है। जी हां...आज हम आपको उन बॉलीवुड स्टार्स के बारे में बताएंगे, जो अपनी में इंटीमेट सीन देते वक्त इतना खो गए कि डायरेक्टर कट-कट चिल्लाते रहे, लेकिन सेलेब्स ने उस सीन को बंद नहीं किया। आइए जानते हैं।

#1 नरगिस-इमरान हाशमी (Nargis Fakhri EMraan Hashmi Intimate Scenes)

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम एक्ट्रेस नरगिस और इमरान हाशमी का है। रिपोर्ट्स के मुकाबिक, फिल्म 'अजहर' की शूटिंग के दौरान नरगिस फाखरी और इमरान हाशमी का एक लिपलॉक सीन था। इस सीन की शूटिंग के दौरान दोनों एक-दूसरे में इतने ज्यादा खो गए थे कि डायरेक्टर कट-कट चिल्लाते रहे लेकिन दोनों ने लिपलॉक करना बंद नहीं किया।

#2 टाइगर श्रॉफ-जैकलीन फर्नांडिस (Tiger Shroff Jacqueline Fernandez Intimate Scenes)

फिल्म 'फ्लाइंट जट्ट' में टाइगर श्रॉफ और जैकलीन मैन लीड में थे। इस फिल्म में दोनों का एक इंटीमेट सीन था, जिसके दौरान दोनों स्टार्स अपना आपा खो बैठे थे। खबरों के अनुसार, इस सीन को करते वक्त डायरेक्टर ने कई बार कट कहा, लेकिन टाइगर और जैकलीन लिपलॉक करते रह गए।

#3 विनोद खन्ना-माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit Vinod Khanna Intimate Scenes)

फिल्म 'डायन' में विनोद खन्ना और माधुरी दीक्षित ने अहम भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में दोनों स्टार्स का एक बेहद बोल्ड सीन था। कहा जाता है कि इस सीन को करते वक्त विनोद खन्ना इतना ज्यादा खो गए थे कि उन्होंने माधुरी दीक्षित के होठ काट लिए थे। इसके बाद माधुरी दीक्षित काफी गुस्सा हुई थी और फिल्म के सेट से चली गई थीं।

#4 सिद्धार्थ मल्होत्रा-जैकलीन फर्नांडिस (Sidharth Malhotra Jacqueline Fernandez Intimate Scenes)

फिल्म 'जेंटलमैन' में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ जैकलीन फर्नांडिस थी। इस फिल्म दोनों का एक किसिंग सीन था। जब दोनों स्टार्स इस सीन की शूटिंग कर रहे थे, तो दोनों एक-दूसरे में इतना खो गए थे कि डायरेक्टर के लाख मना करने के बाद भी दोनों ने अपनी किसिंग जारी रखी।

#5 रणबीर कपूर-एवलिन (Evelyn Sharma Ranbir Kapoor Intimate Scenes)

फिल्म 'ये जवानी है दिवानी' में रणबीर कपूर और एवलिन का एक बेहद बोल्ड सीन था। इस सीन की शूटिंग के दौरान दोनों स्टार्स इतने ज्यादा खो गए थे कि डायरेक्टर के कट बोलने के बाद भी रणबीर कपूर ने इस सीन को नहीं रखा और इंटीमेट सीन में खोए रहे।



Ruchi Jha

Ruchi Jha

Next Story