TRENDING TAGS :
आखिर पोर्न इंडस्ट्री छोड़ने के बाद मिया खलीफा को किस बात का सता रहा है डर?
मिया ने अमेरिकन राइटर और जर्नलिस्ट मेगन ऐबॉट को दिए गये इंटरव्यू में बताया , 'लोग सोचते हैं कि मैंने पॉर्न इंडस्ट्री से लाखों-करोड़ों कमाए हैं लेकिन यह सब केवल बकवास है। हकीकत में ऐसा कुछ भी नहीं है।
लखनऊ: दुनियाभर की पॉर्न इंडस्ट्री में मिया खलीफा एक फेमस चेहरा रही हैं।
आज भी लेबनानी मूल की इस पॉर्न स्टार की क्लिप्स और फिल्मों को सर्च करके देखा जाता है।
ऐसा माना जाता है कि मिया ने पॉर्न फिल्मों में काम करके बहुत पैसा बनाया है लेकिन एक हालिया इंटरव्यू में उन्होंने इन खबरों को झूठा बताया है। साथ ही उन्होंने अपने अतीत को लेकर कई चौकाने वाले खुलासे भी किये है।
ये भी पढ़ें...अश्लील मैसेज-गंदी बात : अब युवाओं को लग रही ये लत
करोड़ों की कमाई की खबरें बकवास
मिया ने अमेरिकन राइटर और जर्नलिस्ट मेगन ऐबॉट को दिए गये इंटरव्यू में बताया , 'लोग सोचते हैं कि मैंने पॉर्न इंडस्ट्री से लाखों-करोड़ों कमाए हैं लेकिन यह सब केवल बकवास है। हकीकत में ऐसा कुछ भी नहीं है।
अपने इंटरव्यू में मिया ने कहा है कि वो अभी तक अपने अतीत को स्वीकार नहीं कर पाई हैं।
उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "लोगों को लगता है मैं पोर्न इंडस्ट्री में करोड़ों रुपए कमाती हूं। लेकिन मैंने इस काम से सिर्फ 12,000 हज़ार डॉलर(8.5 लाख रुपये) कमाए हैं।
ये भी पढ़ें...अमेरिका की शर्मनाक करतूत: जबरदस्ती डाला पाइप, बहता रहा शख्स का खून
पोर्न इंडस्ट्री में काम करना मेरे लिए बहुत डरावना था
इसके बाद मैंने इस काम से एक धेला नहीं कमाया है। पोर्न की दुनिया छोड़ने के बाद आम नौकरी ढ़ूढ़ने में मुझे बहुत परेशानी हुई। पोर्न मेरे लिए बहुत डरावना था। "
पॉर्न छोड़ने के बाद सामान्य नौकरी ढूंढना बेहद कठिन और डराने वाला था।'
मिया ने यह भी बताया कि वह काफी कम समय के लिए पॉर्न इंडस्ट्री में रही थीं लेकिन उनके विडियो जंगल की आग की तरह इंटरनेट पर फैल गए और पॉर्न छोड़ने के 5 साल बाद भी वह अभी भी इंटरनेट पर रैंक करती हैं।
इसी कारण लोग सोचते हैं कि वह अभी भी पॉर्न इंडस्ट्री में काम करती हैं।
वैसे मिया खलीफा पहले भी बता चुकी हैं कि उन्होंने साल 2014-15 के बीच केवल 3 महीने ही पॉर्न फिल्मों में काम किया है।
इसके बाद उन्होंने पॉर्न इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया।
हालांकि मुस्लिम होने और हिजाब में पॉर्न फिल्मों में शूटिंग करने के कारण मिया को कट्टरपंथी संगठनों और आईएसआईएस जैसे संगठनों से जान से मारे जाने की धमकी भी मिली थी।
ये भी पढ़ें...J-K मुख्य सचिव बोले- नहीं हुआ जानमाल का नुकसान, हालात तेजी से हो रहे सामान्य