TRENDING TAGS :
Sidharth Sagar Birthday: इंडस्ट्री से 4 सालों तक कहां गायब थे सिद्धार्थ? इस कारण डिप्रेशन में चले गए थे कॉमेडियन
Siddharth Sagar Birthday: आज टीवी इंडस्ट्री की मशहूर कॉमेडिन एंड एक्टर सिद्धार्थ सागर आज अपना 31वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। आइए आज इस खास मौके पर हम आपको उनसे जुड़ी कुछ खास बातें बताते हैं।
Siddharth Sagar Birthday: 'द कपिल शर्मा शो' में अपने अलग-अलग अंदाज से लोगों को हंसाने वाले सिद्धार्थ सागर आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है, लेकिन अपनी जिंदगी में इतनी कामयाबी हासिल करने के साथ-साथ सिद्धार्थ ने अपने पर्सनल लाइफ में बहुत झेला है, जिसका हम अंदाजा भी नहीं लगा सकते हैं। आइए आज हम कॉमेडियन एंड एक्टर के जन्मदिन पर आपको उनसे जुड़ी कुछ खास बातें बताते हैं।
'द कपिल शर्मा शो' से मिली पहचान
वैसे तो सिद्धार्थ ने कई कॉमेडी शो में काम किया था, लेकिन उन्हें पहचान 'द कपिल शर्मा शो' से हालिस हुई थी। पर क्या आप जानते हैं सिद्धार्थ ने इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने के लिए जितनी मेहनत की थी, उससे कई ज्यादा मुश्किल उनकी पर्सनल लाइफ थी। इस बात खुलासा उन्होंने खुद अपने एक इंटरव्यू में किया था। जी हां, अपने एक इंटरव्यू में सिद्धार्थ ने बताया था वह भी एक समय पर डिप्रेशन से जूझ चुके हैं। उन्होंने कहा था, ''न सिर्फ अपनी इंडस्ट्री में, बल्कि सभी इंडस्ट्री में फिर चाहे वह कॉर्पोरेट वर्ल्ड हो या फिर स्टूडेंट्स हों। सभी डिप्रेशन और तनाव से जूझ रहे हैं और नींद की दवाइयां ले रहे हैं या फिर किसी मेडिकेशन पर चल रहे हैं।''
जब डिप्रेशन से परेशान थे सिद्धार्थ सागर
एक समय ऐसा था, जब सिद्धार्थ इंडस्ट्री से 4 सालों तक दूर दे। वो वक्त सिद्धार्थ के लिए बेहद मुश्किल था। अपने इंटरव्यू में सिद्धार्थ ने बताया था कि जब उन्हें बायपोलर डिसऑर्डर था, तो वह एक साथ 18 दवाइयां खाते थे। उन्हें नशे की लत थी। वह उदास और परेशान रहते थे। उनका मन हमेशा भटकता रहता था। उन्होंने बताया था, ''वो दौर मेरे लिए काफी मुश्किल था और मुझे उससे निकलने में काफी समय लगा। इस सब से उबरने में मुझे लगभग चार साल लगे और तब तक मैं इंडस्ट्री से पूरी तरह से गायब था।''
अपने मेंटल हेल्थ पर भी सिद्धार्थ ने किया था खुलासा
किसी ने सही कहा है कि इंसान किसी भी मुश्किल चीजों से खुद को संभाल सकता है, लेकिन मेंटल हेल्थ इंसान को तोड़कर रख देती है। सिद्धार्थ के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था। उन्हें जब बाइपोलर डिसऑर्डर हुआ था तो वह रोजाना की 18 से ज्यादा दवा खाया करते थे और आज यह समय है कि वह कोई भी दवा नहीं खाते हैं और एक हेल्दी लाइफ जी रहे हैं।
सिद्धार्थ ने अपने इंटरव्यू में मेंटल हेल्थ पर बात करते हुए कहा था, ''पैसा, फेम और सफलता आप कभी भी एक निश्चित कीमत देकर हासिल कर सकते हैं। मगर आप अपनी हेल्थ के साथ खिलवाड़ करते हैं और इसे इग्नोर करते हैं, तो फिर इसकी भरपाई करना मुश्किल हो जाता है। आपका खान पान इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।''