×

मुश्किल में बादशाह: लगे हैं गंभीर आरोप, मुंबई पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया

आज कल सोशल मीडिया पर अपने आपको लोकप्रिय बनाने की होड़ लगी है। सिर्फ यही नहीं कोरोना काल में काम धंधे बंद होने के बावजूद भी तमाम सेलेब्रिटीज सोशल मीडिया नोट छापते रहे।

Newstrack
Published on: 6 Aug 2020 11:22 AM IST
मुश्किल में बादशाह: लगे हैं गंभीर आरोप, मुंबई पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया
X
Singer Badasah

मुंबई: आज कल सोशल मीडिया पर अपने आपको लोकप्रिय बनाने की होड़ लगी है। सिर्फ यही नहीं कोरोना काल में काम धंधे बंद होने के बावजूद भी तमाम सेलेब्रिटीज सोशल मीडिया नोट छापते रहे। तमाम सेलेब्रिटीज पर नकली फॉलोअर्स की मदद से ज्यादा व्यूज पाने का आरोप भी लगता रहा है। अब फेक फॉलोअर्स मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने बॉलीवुड रैपर बादशाह को समन भेजा है। आज यानि बुधवार उनके बयान भी दर्ज किए जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें: भूमिपूजन में यहां की मिट्टी लाना था सबसे मुश्किल, एक दंपति ने ऐसे पूरा किया काम

आज बादशाह देंगे अपना बयान

मिली जानकारी के मुताबिक आज बॉलीवुड के मशहूरसिंगर और रैपर बादशाह को दोपहर 1 बजे तक क्राइम ब्रांच में अपना बयान देना होगा। इस मामले में बादशाह पहली बॉलीवुड सेलेब्रिटी होंगे जो जिन्हें क्राइम ब्रांच ने समन देकर बुलाया है। खबर ये भी है कि क्राइम ब्रांच फेक फॉलोअर्स के मामले में दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा को भी समन भेजने की तैयारी में है।

ये था मामला

दरअसल, बीते महीने CIU ने एक रैकेट का खुलासा किया था, जिसमें फेक व्यूज और फेक फॉलोअर्स को कई सेलेब्रिटीज खरीद रहे थे। मुंबई पुलिस ने Information Technology Act provisions का उल्लंघन करने वाले एक केस का खुलासा किया था। जिसमें तमाम सेलिब्रिटीज और बॉलीवुड के कई बड़े लोगों की कुछ कम्पनियां इंस्टाग्राम, ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फेक फॉलोअर्स खरीद रहे थे।

ये भी पढ़ें: बर्थडे से पहले एक्ट्रेस का एक्सीडेंट, हुईं बुरी तरह जख्मी, जीता है कई रियलिटी शो

2 हिस्सों में जांच कर रही क्राइम ब्रांच

अब मुंबई क्राइम ब्रांच इस पूरे मामले में 2 हिस्सों में अपनी जांच कर रही है। पहला वो कंपनियां जो इस तरह से फेक सोशल मीडिया फॉलोवर्स को बेचने का काम करती हैं। वहीं दूसरा वो तमाम सेलिब्रिटीज, सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर जो इन फेक सोशल मीडिया फॉलोवर्स को खरीदते हैं और फिर उनसे ब्रांड्स के जरिए पैसा कमाते है।

ये भी पढ़ें: फिर निर्भया कांड! मासूम के साथ हैवानियत की सारी हदें पार, खून से सनी बच्ची…

बादशाह के इंस्टाग्राम अकाउंट बैडबॉयशाह का भी नाम

बता दें कि जांच के दौरान बादशाह के इंस्टाग्राम अकाउंट बैडबॉयशाह का भी नाम क्राइम इंटेलीजेंस यूनिट (CIU) की लिस्ट में आया था। इसके बाद उन्हें CIU ने 3 अगस्त को बुलाया था, लेकिन बादशाह नहीं पहुंच पाये थे। उन्हें एक बार फिर सीआईयू के अधिकारियों ने 6 अगस्त यानी आज बुलाया है।

ये भी पढ़ें: Samsung ने लाॅन्च किए दो कैमरे वाले दमदार Tab, जानिए खास बातें और कीमत

Newstrack

Newstrack

Next Story