×

Shahrukh Khan Daughter: सुहाना खान ने पिता शाहरुख को लेकर किया बड़ा खुलासा, सुन आपके भी उड़ जाएंगे होश

Shahrukh Khan Daughter: एक्टर शाहरुख खान की लाडली बेटी सुहाना खान ने अपने पिता को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है, जिसे सुन आपके भी होश उड़ जाएंगे। आइए आपको विस्तार से बताते हैं।

Ruchi Jha
Published on: 22 May 2023 5:43 PM IST
Shahrukh Khan Daughter: सुहाना खान ने पिता शाहरुख को लेकर किया बड़ा खुलासा, सुन आपके भी उड़ जाएंगे होश
X
Suhana khan (Image Credit: Instagram)

Shahrukh Khan Daughter: सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की लाडली बेटी सुहाना खान जल्द बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं, लेकिन इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले ही उनकी काफी अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है। लोग सुहाना को खूब पसंद करते हैं और यही कारण है कि फैंस सुहाना से जुड़ी हर अपडेट जानने के लिए बेसब्र रहते हैं। बता दें कि आज यानी 22 मई 2023 को सुहाना खान (Suhana Khan Birthday) अपना 24वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। जी हां, आज सुहाना खान का जन्मदिन है और इस मौके पर सुहाना का एक इंटरव्यू काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने पिता शाहरुख को लेकर कई खुलासे करती दिख रही हैं।

सुपरस्टार की बेटी होना सुहाना को लगता था मुश्किल

दरअसल, सुहाना खान ने साल 2018 में एक इंटरव्यू दिया था, जो इस समय काफी वायरल हो रहा है। इस इंटरव्यू में सुहाना ने बताया था कि एक सुपरस्टार की बेटी होना उनके लिए बेहद कठिन था। हालांकि, शुरुआत से लाइमलाइट से सख्त नफरत करने वाली सुहाना अब लाइमलाइट में रहना पसंद करती हैं। अपने इस इंटरव्यू में सुहाना ने कहा था, ''मुझे पहले ही लगने लगा था कि हमारी लाइफ बाकी लोगों से अलग है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरे पिता इतने पॉपुलर हैं। वो मुझे जब स्कूल छोड़ने आते थे तब लोग हमें घूर रहे होते थे। मुझे याद है उन्हें मेरे पिता कहकर नहीं बुलाया जाता था। जो मैं चाहती थी। इससे मैं काफी कन्फ्यूज हो जाती थी। जब वो मुझे गले लगाते थे तो मैं उन्हें कार में पीछे धकेल देती थी। मुझे इससे बहुत नफरत थी। इस चीज ने मुझे काफी सेल्फ कॉन्शियस बना दिया।''

जब सुहाना को हुआ उनकी गलती का एहसास

अपने इस इंटरव्यू में आगे बात करते हुए सुहाना ने बताया था, ''इस बात का एहसास बाद में हुआ कि अगर मैं अपने पिता को गले लगाना चाहती हूं तो उस वक्त वो सिर्फ मेरे पिता हैं और मैं उन्हें गले लगा लेती हूं। हां, उस समय छोटी थी, तो इतना समझ नहीं आता था, लेकिन अब आता है। वह दुनिया के लिए सुपरस्टार हैं, लेकिन मेरे पिता हैं ठीक वैसे ही जैसे सबके पिता होते हैं।''

16 की उम्र में पढ़ाई के लिए देश से बाहर गई थीं सुहाना

बता दें कि सुहाना खान 16 साल की उम्र में अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी होने के बाद पढ़ाई के लिए विदेश चली गई थीं। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा था, ''एक अलग माहौल में रहने और इतने सारे नए लोगों से मिलने से मुझे आत्मविश्वास हासिल करने में काफी मदद मिली। ये छोटी-छोटी चीजों के बारे में है, जैसे सड़क पर चलना या ट्रेन में बैठना। ऐसी चीजें जो मुंबई में करना बहुत मुश्किल था, लेकिन दूर रहने से मुझे घर की और भी सराहना मिली।''



Ruchi Jha

Ruchi Jha

Next Story