×

दीपिका ने कबूली ड्रग्स चैट की बात, NCB को दिए इन सुलगते सवालों के जवाब

शनिवार को एनसीबी के सवालों के जवाब देने के लिए एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण उसके दफ्तर पहुंची हुई हैं और उनसे पूछताछ चल रही है।  उन्हें सम्मन भेजकर सुशांत केस में जवाब देने के लिए बुलाया गया था।

Newstrack
Published on: 26 Sept 2020 2:12 PM IST
दीपिका ने कबूली ड्रग्स चैट की बात, NCB को दिए इन सुलगते सवालों के जवाब
X
एनसीबी कार्यालय में दीपिका और करिश्मा को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की जा रही है। सूत्रों के अनुसार दीपिका ने कई सवालों के संतोषजनक जवाब नहीं दिए हैं।

मुंबई: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो(एनसीबी) एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में बॉलीवुड के ड्रग कनेक्शन की जांच कर रही है। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ती जा रही है, वैसे-वैसे कई बड़े खुलासे होते जा रहे हैं।

एनसीबी के ताबड़तोड़ एक्शन से बॉलीवुड पूरा हिल चुका है। ड्रग्स केस में एनसीबी के सामने उसके सवालों के जवाब देने में बड़े-बड़े एक्टर, एक्ट्रेस, फिल्म निर्माता और निर्देशक के पसीने छूट रहे हैं।

शनिवार को एनसीबी के सवालों के जवाब देने के लिए एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण उसके दफ्तर पहुंची हुई हैं और उनसे पूछताछ चल रही है। उन्हें सम्मन भेजकर सुशांत केस में जवाब देने के लिए बुलाया गया था। उनसे तीन से 4 राउंड पूछताछ हो सकती है। तो आइये जानते हैं एनसीबी दीपिका से आज कौन-कौन से सवाल पूछ रही है।

यह भी पढ़ें…कोरोना के खिलाफ जंग में हथियार बनेगा ‘गंगाजल’, बीएचयू के वैज्ञानिकों की बड़ी तैयारी

Sushant एक्टर सुशांत सिंह राजपूत(फोटो: सोशल मीडिया)

दीपिका पर सवालों की बौछार, जवाबों से बचने की कर रही हैं कोशिश

1. मोबाइल नंबर बताएं, कब से इसे इस्तेमाल कर रही हैं?

2. 2017 में भी आपके पास यही मोबाइल नंबर था?

3. करिश्मा कितने वक्त से आपकी टैलेंट मैनेजर हैं?

4. करिश्मा आपके साथ कहां-कहां शूटिंग के दौरान गई?

5. 2017 की कोको क्लब पार्टी किसने ऑर्गेनाइज कराई?

6. कोको पार्टी में कौन-कौन स्टार शामिल हुए थे?

7. 2017 की व्हाट्स एप चैट के बारे में बताएं।

8. अमित और शेल कौन हैं, आप इन्हें कैसे जानती हैं?

9. आप चैट में हश मांग रही हैं, माल की बात कर रही हैं?

10. ड्रग्स किस नीयत से मांगाया, हश का क्या मतलब है?

11. क्या आप हशीश ड्रग के बारे में बात कर रही थीं?

12. आप ये हश किसके लिए मांग रही थीं?

13. क्या ड्रग अपने पास रखने के लिए मांग रही थीं?

14. क्या आगे किसी को सप्लाई करने के लिए मांगा?

15. ड्रग्स की डिलीवरी कब हुई, पेमेंट कैसे की गई ?

यह भी पढ़ें…भारत-चीन के बीच समझौता! LAC पर सैनिकों की तैनाती पर रोक, सुधरेंगे हालात

ये सवाल भी पूछताछ में शामिल

16. कितने बैंक अकाउंट और कितने डेबिट-क्रेडिट कार्ड हैं?

17. किस प्लेटफॉर्म के जरिए ज्यादातर पेमेंट करती हैं ?

18. क्या आप ड्रग्स का सेवन करती हैं?

19. कभी-कभी या खास मौके पर ड्रग लेती हैं?

20. पहली बार ड्रग्स का सेवन कब किया था?

21. पता है ड्रग्स लेना या खरीद-बिक्री अपराध है?

22. क्वान कंपनी से अनुबंध कब से है, अब तक जारी है?

23. क्वान में शुरू से आपकी टैलेंट मैनेजर करिश्मा ही हैं?

24. करिश्मा ने आपको कितनी बार ड्रग्स मुहैया करवाई?

25. करिश्मा किससे ड्रग्स मंगवाती थी, कोई जानकारी है?

26. क्या आप किसी तरह की दवाओं का सेवन करती हैं?

27. अगर दवा लेती हैं तो किस डॉक्टर की सलाह पर?

28. क्या आप जया शाह को जानती हैं?

29. जया से कभी मिली हैं तो कब और क्यों?

30. क्या प्रोड्यूसर मधु वर्मा को जानती हैं?

deepika एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण(फोटो: सोशल मीडिया)

दीपिका ने कबूली ड्रग्स चैट की बात

एनसीबी के सामने दीपिका पादुकोण ने ड्रग्स चैट को कबूल कर लिया है। सूत्रों के अनुसार उन्होंने कहा कि इस चैट से अपने सर्किल में डूब मंगाया जाता था। डूब यानी भरी हुई सिगरेट जिसे वो लोग पीते हैं। हालांकि उन्होंने ब्यूरो के बहुत से सवालों पर चुप्पी साध ली है।

दीपिका ने नहीं दिए संतोषजनक जवाब

एनसीबी कार्यालय में दीपिका और करिश्मा को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की जा रही है। सूत्रों के अनुसार दीपिका ने कई सवालों के संतोषजनक जवाब नहीं दिए हैं।

यह भी पढ़ें…भारत ने नेपाल की अक्ल लगाई ठिकाने, गलती करने के बाद अब पछतावे का कर रहा दिखावा

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story