×

Salman Khan: सलमान खान ने OTT कंटेंट पर की बड़ी बात, अश्लीलता दिखाई जा रही है

Salman Khan: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान यानी भाईजान आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। अपनी मेहनत से इंडस्ट्री में नाम कमाने वाले सलमान अपनी शर्तों पर काम करते हैं। आइए आपको उनसे जुड़ी कुछ खास बातें बताते हैं।

Ruchi Jha
Published on: 6 April 2023 6:46 PM IST (Updated on: 7 April 2023 8:57 PM IST)
Salman Khan: सलमान खान ने OTT कंटेंट पर की बड़ी बात, अश्लीलता दिखाई जा रही है
X
Salman Khan (Image Credit: Instagram)

Salman Khan: बॉलीवुड के दबंग यानी सलमान खान अपनी शर्तों पर काम करने वाले एक्टर हैं। वह अपनी जुबान और स्वैग के लिए जाने-जाते हैं। फिर चाहे वह फिल्में हो या फिर उनकी असल जिंदगी, सलमान करते वही हैं, जो वह चाहते हैं। उन्हें यह बिल्कुल पसंद नहीं है कि कोई उन्हें सलाह दे। जी हां, यह हम नहीं बल्कि खुद फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप ने बताया था।

जब अनुराग कश्यप ने दी थी सलमान को सलाह

दरअसल, यह उस समय की बात है जब अनुराग कश्यप और सलमान खान एक साथ किसी फिल्म पर काम कर रहे थे। अपने एक इंटरव्यू में अनुराग कश्यप ने बताया था कि उन्होंने सलमान खान को कुछ ऐसी सलाह दे दी थी, जो उन्हें नागवार गुजरी, जिसका खामियाजा भी उन्हें भुगतना पड़ा था। इस किस्से का खुलासा करते हुए अनुराग ने कहा था;

''तेरे नाम फिल्म में मेरठ और आगरा कहानी थी, जिसे रियल दिखाने के लिए किरदार को बेहतर करना जरूरी था और उसी रोल को आकर्षित बनाने के लिए मैंने सलमान को अपनी छाती पर बाल बड़े करने की सलाह दी थी, लेकिन मुझे कहां पता था कि मेरी यह सलाह मुझ पर ही बहुत भारी पड़ जाएगी। बस फिर क्या था मुझे फिल्म से निकालकर सतीश कौशिक को निर्देशक के रूप में ले लिया गया था। हालांकि, अब मेरे और सलमान के बीच सब ठीक है।''

सलमान खान ने मारने की धमकी पर तोड़ी चुप्पी

यह तो अनुराग कश्यप द्वारा बताया गया किस्सा था, जिससे यह वाकई साबित होता है कि भाईजान अपने स्वैग में रहते हैं और इस बात को सलमान खान ने एक बार फिर साबित कर दिया है। जी हां, आपने सलमान खान को मिली धमकी के बारे में तो सुना ही होगा। अब सलमान खान ने इन धमकियों पर बड़ी ही समझदारी से चुप्पी तोड़ी है और अपनी प्रतिक्रिया दी है। दरअसल, हालिया में हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में सलमान खान से पूछा गया कि क्या आप पूरे इंडिया के भाईजान हैं? आपको जो धमकियां मिलती हैं उसको आप कैसे देखते हैं? इसके जवाब में सलमान खान ने मुस्कुराते हुए कहा;

''पूरे इंडिया के भाईजान नहीं हैं, किसी की जान भी हैं हम। बहुत सारों की जान हैं हम। भाईजान उनके लिए हैं, जो कि भाई हैं और उनके लिए हैं जिन्हें हम बहन बनाना चाहते हैं।''

अब सलमान खान के इस जवाब की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है। लोगों ने इसे बेस्ट मोमेंट बताया है। दबंग खान के इस जवाब को फैंस उनका 'स्वैग' बता रहे हैं। वैसे इस बात में वाकई कोई शक नहीं है कि सलमान से जब भी इस तरह का कोई भी सवाल किया जाता है, तो वह स्वैग के साथ हर बात का जवाब देते हैं।

ओटीटी कंटेंट को लेकर भी बोले सलमान

ना केवल सलमान ने मिल रही धमकियों पर अपनी प्रतिक्रिया दी, बल्कि उन्होंने ओटीटी कंटेंट को लेकर भी बात की। ओटीटी कंटेंट पर सेंसरशिप पर बात करते हुए सलमान खान ने कहा कि आजकल गाली गलौज, अश्लीलता और इंटीमेट सीन्स ओटीटी पर काफी ज्यादा दिखाए जा रहे हैं, जिन्हें रोकना बहुत जरुरी है। क्योंकि आजकल सभी के पास फोन है। यहां तक की छोटे-छोटे बच्चे फोन का इस्तेमाल करते हैं।

इसको लेकर भाईजान ने कहा, ''मुझे लगता है कि ओटीटी पर सेंसरशिप बेहद जरूरी है। आजकल गाली गलौज, अशलीलता और इंटीमेट सीन्स काफी ज्यादा दिखाए जा रहे हैं, जिस पर पाबंदी लगनी चाहिए। 15 से लेकर 16 तक के बच्चे भी कहीं न कहीं इसे देखते हैं। अगर आपकी बेटी हो और वो ये सब देखे तो आपको कैसा लगेगा। मेरे हिसाब से इसके लिए सेंसरशिप का इंतजाम किया जाना चाहिए। साफ सुथरा कंटेट रहेगा तो और भी कई गुना ज्यादा चलेगा और लोग इसे देखना पसंद करेंगे।''

एक तरह से देखा जाए तो सलमान खान ने काफी अच्छी और सही बात कही है, क्योंकि कोविड के बाद से ही 5 से 6 साल के बच्चों ने फोन का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है और हर समय माता-पिता अपने बच्चों के पास ये देखने के लिए नहीं बैठे होते की वह क्या कर रहे हैं। ऐसे में अगर इतने छोटे बच्चों के सामने इस तरह के कंटेंट आते हैं, तो यह सही नहीं है। बता दें कि सलमान खान से पहले भी कई सेलेब्स इसी मुद्दे पर अपनी आपत्ति जता चुके हैं।

क्या है सलमान खान को मिल रही धमकी का मामला?

दरअसल, सलमान के पीछे काफी समय से गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई पड़े हैं। कई बार सलमान को जान से मारने की धमकियां भी मिल चुकी है, जिसके बाद सलमान की सिक्योरिटी भी बढ़ा दी गई है। सलमान को कभी धमकी भरे ई-मेल भेजे जाते हैं, तो कभी नोट लिखकर चेतावनी दी जाती है।

ये पूरा मामला साल 1998 के काले हिरण शिकार मामले से जुड़ा हुआ है। लॉरेंस ने सलमान से माफी मांगने को कहा है। उसका कहना है सलमान उसके समुदाय से माफी मांगे, क्योंकि लॉरेंस, बिश्नोई समाज से है इसलिए जब सलमान का नाम काले हिरण शिकार मामले में आया तभी से लॉरेंस सलमान के पीछे पड़ा है। वह एक्टर को सबक सिखाना चाहता है, जिसके लिए वह उनकी जान के पिछे पड़ा हुआ है।



Ruchi Jha

Ruchi Jha

Next Story