×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Apple ने iPhone 11 सीरीज से उठाया पर्दा, जानें क्या है नया, भारत में ये होगी कीमत

ऐपल (Apple) ने कैलिफोर्निया के क्यूपर्टिनो में मंगलवार को iPhone 11 सीरीज लॉन्च कर दिया है। ऐपल ने इस सीरीज के तहत iPhone 11, iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max को बाजार में उतारा है। इसके अलावा कंपनी ने Apple Watch सीरीज 5 और नए 7th जनरेशन iPad को भी इस दौरान लॉन्च किया।

Dharmendra kumar
Published on: 14 April 2023 10:03 PM IST
Apple ने iPhone 11 सीरीज से उठाया पर्दा, जानें क्या है नया, भारत में ये होगी कीमत
X

नई दिल्ली: ऐपल (Apple) ने कैलिफोर्निया के क्यूपर्टिनो में मंगलवार को iPhone 11 सीरीज लॉन्च कर दिया है। ऐपल ने इस सीरीज के तहत iPhone 11, iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max को बाजार में उतारा है।

iPhone 11 की कीमत और फीचर्स

ऐपल ने iPhone 11 को छह रंगों में लाॅन्च किया है। इसके लिए प्री ऑर्डर 13 सितंबर से किए जा सकेंगे। इसकी शुरुआती कीमत 64,900 रुपये है। iPhone 11 तीन स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध होगा। बेस वेरिएंट में 64GB इंटर्नल स्टोरेज मिलेगा, तो वहीं दूसरे वेरिएंट में 128GB की मेमोरी होगी, जबकि टॉप वेरिएंट में 256GB की स्टोरेज दी गई है।

यह भी पढ़ें...महंगाई की मार झेल रहा पाकिस्तान : पेट्रोल से महंगा हुआ दूध, चेक करें रेट

iPhone 11 तेज फेस आईडी को सपॉर्ट करता है। ऐपल ने दावा किया है कि iPhone XR के मुकाबले iPhone 11 की बैटरी 1 घंटे ज्यादा चलेगी। यह फोन 30 मिनट तक के लिए 2 मीटर की डेफ्थ पर वाटर रेजिस्टेंट है। iPhone 11 के फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं, इसके बैक में ड्यूल कैमरा सेटअप है। फोन के बैक में 12-12 मेगापिक्सल के 2 कैमरे दिए गए हैं। iPhone 11 ग्रीन, यलो, ब्लैक, पर्पल, वाइट और प्रोडक्ट रेड कलर में मिलेगा।

iPhone 11 Pro के स्पेसिफिकेशन और दाम

iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max के तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध होंगे। iPhone Pro की शुरुआती कीमत 99,900 रुपये होगी, जबकि iPhone 11 Pro Max की शुरुआती कीमत 1,09,900 रुपये होगी। iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max की ये कीमत 64GB स्टोरेज वाले वेरियंट की है।

यह भी पढ़ें...आर्टिकल 370: अब इस बड़े एजेंडे पर काम करेगी मोदी सरकार

iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max स्मार्टफोन 256GB और 512GB के स्टोरेज के साथ भी मिलेंगे। सभी नए iPhone 27 सितंबर से भारत में उपलब्ध होंगे।

दोनों ही स्मार्टफोन सर्जिकल ग्रेड स्टेनलेस स्टील से बने हैं। iPhone 11 Pro और iPhone Pro Max में सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले दिया गया है। iPhone 11 Pro में 5.8 इंच और iPhone 11 Pro Max में 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले है।

iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max मिडनाइट ग्रीन, स्पेस ग्रे, सिल्वर/व्हाइट और गोल्ड कलर में उपलब्ध होंगे। इन स्मार्टफोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा।

iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max के बैक में 12-12 मेगापिक्सल के 3 कैमरे होंगे। फोन के बैक में 12 मेगापिक्सल का वाइड कैमरा, 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड फोटोग्राफी लेंस होगा।

यह भी पढ़ें...मथुरा से PM मोदी आज करेंगे प्लास्टिक के खात्मे की मुहिम का आगाज

यह दोनों स्मार्टफोन नए A13 बायोनिक चिपसेट से पावर्ड हैं। iPhone 11 Pro में iPhone XS के मुकाबले 4 घंटे की एक्स्ट्रा बैटरी लाइफ होगी। वहीं, iPhone 11 Pro Max में iPhone XS Max के मुकाबले 5 घंटे ज्यादा बैटरी लाइफ होगी।



\
Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story