×

Flipkart Big Billion Days से रहें सावधान, ऑफर के नाम पर लोगों को मिल रहा धोखा

Flipkart Big Billion Days offer आज से शुरू हो गया है और लोग तरह-तरह के सामान खरीदने के लिए flipkart का उपयोग कर रहे हैं. फ्लिपकार्ट के इस ऑफर में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर भारी छूट मिल रही है.

Aditya Mishra
Published on: 22 Jun 2023 6:20 PM IST
Flipkart Big Billion Days से रहें सावधान, ऑफर के नाम पर लोगों को मिल रहा धोखा
X
Flipkart Big Billion Days से रहें सावधान, ऑफर के नाम पर लोगों को मिल रहा धोखा

Flipkart Big Billion Days offer आज से शुरू हो गया है और लोग तरह-तरह के सामान खरीदने के लिए flipkart का उपयोग कर रहे हैं. फ्लिपकार्ट के इस ऑफर में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर भारी छूट मिल रही है.

जिसमें मोबाइल, लैपटॉप, टीवी, फ्रिज, और एप्पल वाच शामिल है.

इन ऑफर्स का इन्तजार ग्राहक बहुत दिनों से कर रहे थे. जब ये ऑफर ग्राहकों के बीच आया तब ग्राहकों ने प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए वेबसाइट पर विजिट करना शुरू कर दिया. लेकिन ग्राहकों को निराशा हाथ लगी क्योंकि जब विजिटर्स एप्पल वाच को खरीदने साइट पर आये तब वो सिर्फ इसे देख ही सके, खरीद ना पाए.

पढ़ें...

ऑनर 9एन ने फ्लिपकार्ट से की साझेदारी, किया ये बड़ा एलान

फ्लिपकार्ट ने सख्त की रिफंड पॉलिसी, मोबाइल-कंप्यूटर सहित इन उत्पादों पर वापस नहीं होगी रकम

फ्लिपकार्ट के CEO बने कल्याण कृष्णमूर्ति, बिन्नी बंसल को बनाया गया ग्रुप सीईओ

500-1000 रुपए बंद होने के बाद अमे‍जन, फ्लिपकार्ट ने हटाया ‘कैश ऑन डिलीवरी’ का ऑप्शन

साइट पर एप्पल वाच शो हो रही थी, लोग उसे खरीदने के लिए जैसे क्लिक करते, वो डिलीवरी के लिए उपलब्ध एड्रेस पर डिलीवरी देने से इनकार कर देता.

जिसको लेकर लोगों ने ट्विटर पर इस सेल को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी.

कुछ लोगों ने फ्लिपकार्ट से शॉपिंग न करने की सलाह दी, तो कुछ लोगों ने अपने आप को ठगा हुआ बताया.

ये है उनके कमेंट्स:









पढ़ें...

फ्लिपकार्ट पर मिलेगा 6 हजार का कैशबैक, 25-28 अक्टूबर के बीच फिर लगेगी ‘बिग दीवाली सेल’

GOOD NEWS: फ्लिपकार्ट जल्द देगी 10,000 जॉब्स, आप भी कर सकते हैं अप्लाई



Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story