×

अब तो ले लो भईया! अब नहीं खरीद पाये तो कभी नहीं खरीद पाएंगे स्मार्टफोन  

कंपनी द्वारा Redmi Note 7 Pro को 11,999 रुपये में ऑफर किया जा रहा है। ये कीमत 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की है। एक्सचेंज ऑफर के साथ ग्राहक 7,500 रुपये की अतिरिक्त छूट का लाभ ले सकते हैं। सुपर सेल के दौरान ग्राहक Redmi K20 को 19,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

SK Gautam
Published on: 11 Nov 2019 9:47 PM IST
अब तो ले लो भईया! अब नहीं खरीद पाये तो कभी नहीं खरीद पाएंगे स्मार्टफोन  
X

लखनऊ: फोन कंपनियों द्वारा समय-समय पर स्मार्ट फ़ोन अपडेट करके नए फीचर के साथ लांच करती रहती हैं। स्मार्ट फ़ोन शाओमी लोगों की पहली पसंद बनती जा रही हैं। इस लिए यह कंपनी सुपर सेल के साथ भारत में वापसी अपने स्मार्ट फोन पर अच्छे आफर दे रही है। बता दें कि पहले की ही सेल्स की तरह इस बार भी कंपनी अपने 6 फोन्स पर अच्छा डिस्काउंट दे रही है।

ये भी देखें : कुछ तो है ! जो पापा बोनी के लिए जाह्नवी ने लिख दिया ऐसा, वायरल हुआ पोस्ट

सेल शाओमी की वेबसाइट पर लाइव...

यह सुपर सेल शाओमी की वेबसाइट पर लाइव है। शाओमी की तीन दिवसीय सेल 13 नवंबर तक जारी रहेगी। जो डिवाइसेज सेल में उपलब्ध हैं, उनमें Redmi Note 7 Pro, Redmi K20, K20 Pro और Poco F1 का नाम शामिल है।

इन स्मार्ट फ़ोन पर ये है आफर...

Mi की Super Sale में Redmi 7A और Redmi Go जैसे एंट्री लेवल स्मार्टफोन्स भी शामिल हैं। Redmi 7A को सेल में 1,200 रुपये की छूट के बाद 5,499 रुपये में सेल किया जा रहा है। इसी तरह शाओमी द्वारा Redmi Go पर 1,500 रुपये की छूट दी जा रही है। ऐसे में ग्राहक इसे 4,499 रुपये में खरीद सकते हैं।

ये भी देखें : BSNL के 70 हजार कर्मचारियों ने किया ”स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति” के लिए आवेदन

Redmi K20 को 19,999 रुपये में खरीद सकते हैं

कंपनी द्वारा Redmi Note 7 Pro को 11,999 रुपये में ऑफर किया जा रहा है। ये कीमत 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की है। एक्सचेंज ऑफर के साथ ग्राहक 7,500 रुपये की अतिरिक्त छूट का लाभ ले सकते हैं। सुपर सेल के दौरान ग्राहक Redmi K20 को 19,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इस स्मार्टफोन को 3,000 रुपये की बड़ी छूट दी जा रही है।लिस्ट में Redmi K20 Pro का भी नाम शामिल है। इसे ग्राहक 3,000 रुपये की छूट के बाद 25,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

ये भी देखें : इस तर्ज पर अयोध्या का राम मंदिर, सनातन परंपरा का होगा यहां अनुसरण

कंपनी Poco F1 की बिक्री 14,999 रुपये में कर रही है

इसी तरह कंपनी Poco F1 की बिक्री 14,999 रुपये में कर रही है। पहले ये डिवाइस भारत में 17,999 रुपये में उपलब्ध था। इसमें स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर और 4,000mAh की बैटरी मिलती है। साथ ही ग्राहक इसमें एक्सचेंज ऑफर और नो-कॉस्ट EMI का भी लाभ ले सकते हैं।



SK Gautam

SK Gautam

Next Story