×

iPhone 11, Pro और Pro Max की बिक्री भारत में शुरू, जानें पूरी डिटेल्स

iPhone 11, iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max की बिक्री भारत में शुरू हो चुकी है। आईफोन के इन तीनों हैंडसेट को इस महीने की शुरुआत में ऐप्पल के स्पेशल लॉन्च इवेंट में लाॅन्च किया गया था। ये अब तक प्री-ऑर्डर बुकिंग के लिए उपलब्ध थे।

Dharmendra kumar
Published on: 16 Jun 2023 10:09 AM IST
iPhone 11, Pro और Pro Max की बिक्री भारत में शुरू, जानें पूरी डिटेल्स
X

नई दिल्ली: iPhone 11, iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max की बिक्री भारत में शुरू हो चुकी है। आईफोन के इन तीनों हैंडसेट को इस महीने की शुरुआत में ऐप्पल के स्पेशल लॉन्च इवेंट में लाॅन्च किया गया था। ये अब तक प्री-ऑर्डर बुकिंग के लिए उपलब्ध थे।

आईफोन 11, आईफोन 11 प्रो, आईफोन 11 प्रो मैक्स की बिक्री ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स के होगी। आईफोन 11 सीरीज़ के तीनों हैंडसेट के अलावा कंपनी नेApple Watch Series 5 की भी बिक्री भारत में शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें…संयुक्त राष्ट्र में बोले पीएम मोदी, हमने दुनिया को युद्ध नहीं, बुद्ध दिए

ऐप्पल आईफोन 11 की कीमत भारत में 64,900 रुपये है। यह दाम 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। इस फोन का 128 जीबी मॉडल 69,900 रुपये में मिलेगा और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 79,900 रुपये में बेचा जाएगा।

यह भी पढ़ें…चौकाने वाला खुलासा: 75% लड़के और लड़कियां बस इतनी सी उम्र में कर चुके हैं ये काम

तो वहीं आईफोन 11 प्रो की कीमत भारत में 99,900 रुपये है। यह दाम 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट है। फोन के 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 1,13,900 रुपये में बेचा जाएगा। वहीं, 512 जीबी वेरिएंट की 1,31,900 रुपये कीमत है।

यह भी पढ़ें…इस गांव के बेटा-बेटियों की नहीं हो पा रही शादी, वजह सुनकर खड़े हो जायेंगे कान

आईफोन 11 प्रो मैक्स की कीमत 1,09,900 रुपये से शुरू है। इस दाम में 64 जीबी वेरिएंट को उपलब्ध कराया गया है। फोन के 256 जीबी और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट क्रमशः 1,23,900 रुपये और 1,41,900 रुपये है।

आईफोन 11 पर्पल, व्हाइट, ग्रीन, यलो, ब्लैक और रेड रंग में तो वहीं, आईफोन 11 प्रो और आईफोन 11 प्रो को मिडनाइट ग्रीन, स्पेस ग्रे, सिल्वर और गोल्ड रंग में मिलेगा।



Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story