×

रेनॉ 4 और रेनॉ 4 प्रो लॉन्च, लाजवाब कर देंगी इनकी खूबियां

Oppo Reno4 स्मार्टफोन के 8GB + 128GB वेरियंट की कीमत 31,999 रुपये और 8GB + 256GB वेरियंट की कीमत 35,000 रुपये है।

Rahul Joy
Published on: 6 Jun 2020 11:28 AM IST
रेनॉ 4 और रेनॉ 4 प्रो लॉन्च, लाजवाब कर देंगी इनकी खूबियां
X
oppo reno 4

नई दिल्ली: ओप्पो अपने कम दामों में बेहतरीन फीचर वाले स्मार्ट मोबाइल्स के लिए जाना जाता है। हाल ही में उन्होंने अपने दो स्मार्टफोन्स लांच किए है। यह दो स्मार्टफोन्स है रेनॉ 4 और रेनॉ 4 प्रो। इस मोबाइल की खासियत है इसमें दिया हुआ पावरफुल कैमरा। यही नहीं यह फोन काफी स्लिम और लाइटवेट हैं। कंपनी की माने तो रेनॉ 4 प्रो स्मार्टफोन सबसे हल्का 5G स्मार्टफोन है। इन दोनों ही फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है।

मोबाइल की स्पेसिफिकेशन

ओप्पो reno 4

6.4 इंच का फुलHD+ एमोलेड डिस्प्ले

डिस्प्ले HDR10+ , रिफ्रेश रेट 90hz

स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर

4000mAh की बैटरी

65W फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट

ऐंड्रॉयड 10

कैमरा

48MP + 8MP + 2MP रियर कैमरा

ड्यूल पंच होल (32MP + 2MP) फ्रंट कैमरा

कीमत

कीमत की बात करें तो Oppo Reno4 स्मार्टफोन के 8GB + 128GB वेरियंट की कीमत 31,999 रुपये और 8GB + 256GB वेरियंट की कीमत 35,000 रुपये है।

ओप्पो reno 4 प्रो

स्पेसिफिकेशन

6.5 इंच का फुलHD+ एमोलेड डिस्प्ले

HDR10+ सपॉर्ट , स्क्रीन रिफ्रेश रेट 90hz

Dolby Atmos साउंड के साथ ड्यूल स्टीरियो स्पीकर

765G प्रोसेसर

4000mAh की बैटरी

65W फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट

ऐंड्रॉयड 10

48MP + 12MP + 13MP का रियर कैमरा सेटअप

कीमत

ओप्पो Reno4 Pro स्मार्टफोन के 8GB + 128GB वेरियंट की कीमत 40,500 रुपये और 8GB + 256GB वेरियंट की कीमत 45,800 रुपये है।



Rahul Joy

Rahul Joy

Next Story