TRENDING TAGS :
WhatsApp ने फीचर्स में किये कई बड़े बदलाव, अब पहले से ज्यादा मिलेंगी सहूलियतें
सोशल नेटवर्किंग एप व्हाट्सएप समय-समय पर अपने यूजर्स के लिए फीचर्स में बदलाव करता रहता है। व्हाट्सएप यूजर्स की एक पुरानी समस्या है कि अगर गलती से कोई मैसेज पोस्ट हो गया है और उसे एक या दो दिन या फिर एक महीने बाद हटाना जरूरी है तो फिर कैसे हटायेंगे?
नई दिल्ली: सोशल नेटवर्किंग एप व्हाट्सएप समय-समय पर अपने यूजर्स के लिए फीचर्स में बदलाव करता रहता है। व्हाट्सएप यूजर्स की एक पुरानी समस्या है कि अगर गलती से कोई मैसेज पोस्ट हो गया है और उसे एक या दो दिन या फिर एक महीने बाद हटाना जरूरी है तो फिर कैसे हटायेंगे?
तो हम आपको बता दें कि ऐसे यूजर्स की दिक्कतों को देखते हुए व्हाट्सएप ने अपने फीचर्स को पहले से और भी ज्यादा मोडिफाई किया है। जिसके बाद से अब आप किसी भी पुराने मैसेज को जब चाहें तब डिलीट कर सकते हैं।
इस फीचर का नाम है। WhatsApp deleted messages। इस फीचर में जब हम किसी को गलती से कोई फोटो या वीडियो भेज देते हैं तो भेजने के एक घंटे की भीतर या फिर जब तक सामने वाला यूजर न देख ले।
यूजर्स उस मैसेज को Delete for everyone कर सकते हैं। लेकिन ये सिर्फ सीमित समय के लिए है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताएंगे जिसके जरिए आप अपने पुरान मैसेज भी डिलीट कर पाएंगे। वो मैसेज जिन्हें भेजने का आपको दुःख होता है।
WhatsApp ने फीचर्स में किये कई बड़े बदलाव, अब पहले से ज्यादा मिलेंगी सहूलियतें
यह भी पढ़ें…कोरोना के खिलाफ जंग में हथियार बनेगा ‘गंगाजल’, बीएचयू के वैज्ञानिकों की बड़ी तैयारी
पुराने मैसेज को ऐसे करे डिलीट
- सबसे पहले ऐसा करने के लिए आपको अपने फोन का इंटरनेट बंद करना होगा।
- उसके बाद इसके बाद सेंटिग्स में जाएं और App बटन को दबाएं।
- जैसे ही App पर पहुंचे उसके बाद WhatsApp पर टैप करें।
- उसके बाद आपको नीचे की तरफ दिख रहे Force Stop के विकल्प पर क्लिक करना है।
- उसके बाद आप अब WhatsApp पर जाएं और उस संदेश का डेट और टाइम को याद करें जिसे आप डिलिट करना चाहते हैं।
- फिर दोबारा सेटिंग्स में जाएं और Date and time के ऑप्शन पर क्लिक करें। यहां दिखाई दे रहे Use Network Provided Time Zone, Time Zone या Automatic Date and time के ऑप्शन को क्लोज कर दें।
- फिर आपको उस मैसेज की Date दोबारा सेट करनी होगी जिस दिन वो मैसेज भेजा गया था।
WhatsApp ने फीचर्स में किये कई बड़े बदलाव, अब पहले से ज्यादा मिलेंगी सहूलियतें
यह भी पढ़ें…भारत-चीन के बीच समझौता! LAC पर सैनिकों की तैनाती पर रोक, सुधरेंगे हालात
आगे क्या करना है...
उदहरण के तौर पर मान लीजिये आपको 27 जुलाई 2019 का मैसेज डिलीट करना है तो वो डेट डालें।
- इसी तरह जिस समय वो मैसेज भेजा गया था उसको 10-15 मिनट आगे का समय सेट करे दें।
- इसके बाद अपना WhatsApp खोलें, आपको वो मैसेज 27 जुलाई की जगह अब आज में दिखेगा।
- मैसेज को डिलीट करने के लिए उस पर लॉन्ग प्रेस करें। जिसके बाद आपको दो ऑपशन दिखेंगे 'DELETE FOR ME' और 'DELETE FOR EVERYONE'
- फिर आप अपना मैसेज डिलीट कर सकते हैं और पुन: डेट और समय रिसेट करके वर्तमान समय में उसे सेट कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें…भारत ने नेपाल की अक्ल लगाई ठिकाने, गलती करने के बाद अब पछतावे का कर रहा दिखावा
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।