×

अब रोबोट से कराएं अपने घर की सफाई, Xiaomi ने लॉन्च किया ये वैक्यूम क्लीनर

वर्किंग वूमेन हों या हाउस वाइफ सभी को घर की सफाई करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। लेकिन आपकी इस परेशानी को दूर करने के लिए चीनी टेक कंपनी Xiaomi ने भारत में Mi Robot Vacumm-Mop P क्लीनर लॉन्च किया है

Shreya
Published on: 17 April 2020 5:37 PM IST
अब रोबोट से कराएं अपने घर की सफाई, Xiaomi ने लॉन्च किया ये वैक्यूम क्लीनर
X
अब रोबोट से कराएं अपने घर की सफाई, Xiaomi ने लॉन्च किया ये वैक्यूम क्लीनर

वर्किंग वूमेन हों या हाउस वाइफ सभी को घर की सफाई करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। लेकिन आपकी इस परेशानी को दूर करने के लिए चीनी टेक कंपनी Xiaomi ने भारत में Mi Robot Vacumm-Mop P क्लीनर लॉन्च किया है। ये ऑटोमैटिक है और ये आपके घर की सफाई बखूबी कर देगा। अगर आपने Roomba Vacumm क्लीनर रोबोट को देखा है या नाम सुना है त ये बिल्कुल वैसे ही है।

स्वीपिंग और मॉपिंग का फंक्शन

चीन में पहले से ही ये हाउस क्लीनिंग रोबोट मिलता है, लेकिन भारतीय बाजार में इस पहली बार लॉन्च किया गया है। कंपनी ने इस हाउस क्लीनिंग रोबोट में स्वीपिंग और मॉपिंग का फंक्शन भी दिया है। साथ ही इसमें नेविगेशन के लिए लेजर डिटेक्ट सिस्टम लगाया गया है।

यह भी पढ़ें: शराबी का कारनामा: लॉकडाउन में आया गुस्सा, तो छत तोड़ कर पूरी रात पी शराब

कितनी है कीमत?

शुक्रवार को लॉन्च हुई इस Mi Robot Vacuum-Mop P की कीमत भारत में 29,999 रुपये है। हालांकि अभी इसकी इंट्रोडक्टरी कीमत 17,999 रुपये ही रखी गई है।

EMI पर कर सकते हैं क्लीनर की खरीदारी

इस हाउस क्लीनिंग रोबोट को आप EMI पर भी खरीद सकते हैं। अभी कंपनी ने इसे क्राउड फंडिंग प्लैटफॉर्म पर रखा है। इसकी कीमत 15 सितंबर से शुरु होगी। आम तौर पर इस तरह के वैक्यूम क्लीनकर की कीमत 20 हजार से अधिक ही होती है।

यह भी पढ़ें: खुशखबरी: देश में कम हो रही कोरोना से मरने वालों की रफ्तार, रिकवरी में आई तेजी

वैक्यूम क्लीनर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

अगर इस वैक्यूम क्लीनर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बात की जाए तो इसमें नेविगेशन के लिए LDS और SLAM ऐल्गोरिद्म दिया गया है, जिसकी मदद से ये फ्लोर की मैपिंग सही से करके पूरी सफाई करेगा।

8 मीटर है स्कैनिंग रेंज

कंपनी ने दावा किया है कि इस Mi Robot Vacuum-Mop P का स्कैनिंग रेंज 8 मीटर तक है। इस वैक्यूम क्लीनर में कंपनी ने स्वीपिंग और मॉपिंग मोड दिया है। इसके अलावा फ्लोर को ड्राई क्लीन करने के लिए इसमें स्वीपिंग ऑनली मोड भी है। कंपनी यूजर्स को इसके साथ वॉटर टैंक भी दे रही है, जिसको आप इलेक्ट्रॉनिकली कंट्रोल कर सकते हैं। इसके अलावा वॉटर डिस्पेंसिंग के लिए तीन गियर दिया गया है। इसे Mi Home ऐप के जरिए भी कंट्रोल किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: कोरोनाः तीन हज़ार लोगों को भोजन उपलब्ध करा रहा चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय

खुद ही सारे घर की कर देगा सफाई

इस वैक्यूम क्लीनर की खास बात है कि यह सभी कमरे की लोकेशन को सेव करते इसे मैप की तरह तैयार रखता है। जैसे ही आप इस क्लीनर को स्टार्ट करेंगे वो खुद ही सारे घर की सफाई शुरु कर देगा। आप अगर इस ऐप के जरिए डायरेक्ट कमांड देंगे तो ये कमरे की सफाई कर देगा।

कैसी है बैटरी?

इसमें 3,200nAh की बैटरी दी गई है जो 60 से 130 मिनट तक एक बार चार्ज करके सफाई कर सकता है। Mi Robot Vacuum-Mop P में क्वॉड कोर कॉर्टेक्स-A47 CPU दिया गया है। चार्जिंग के लिए ऑटोमैटिक ऑप्शन भी दिया गया है जिसके तहत ये खुद से चार्जिंग प्वाइंट पर जा कर चार्ज हो जाएगा और चार्ज होने के बाद फिर से सफाई शुरू कर देगा।

यह भी पढ़ें: 25 साल पहले देश छोड़कर भागने वाला ये खूंखार आतंकी यहां से गिरफ्तार



Shreya

Shreya

Next Story