×

चोरी हो रही हैं मोबाइल से आपकी ये जानकारियां, क्या ये बात जानकर भी अंजान हैं आप

जिन ऐप्स को आप अपना दोस्त समझकर अपने मोबाइल पर डाउनलोड कर रहे है वही ऐप्स आपके मोबाइल का सारा डाटा चुरा रही है, जैसे आपकी फोटोज, विडियो, आपकी अपनी पर्सनल लाइफ आपके मोबाइल से चुराकर वो आगे बेच रही है और आपको इस बात का अंदाजा भी नहीं है।

Newstrack
Published on: 4 July 2020 12:21 PM IST
चोरी हो रही हैं मोबाइल से आपकी ये जानकारियां, क्या ये बात जानकर भी अंजान हैं आप
X

लखनऊ: आज के समय में हर इंसान के पास स्मार्टफ़ोन उपलब्ध है और इन स्मार्टफ़ोन में ऐसी तमाम एप्लीकेशन है जो आपको और आपके स्मार्टफ़ोन को पूरा कर रही है। ये सुनकर थोड़ा अजीब लगेगा लेकिन ये बात सच है। आज के समय में इंसान को हर चीज़ तुरंत चाहिए या घर में बैठे-बैठे चाहिए और ऐसी ही कुछ एप्स है जो आपकी इन मांगो को पूरी करती हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि ये ऐप्स आपके मोबाइल का सारा डाटा चुरा कर किसी न किसी तीसरे पार्टी को दे रही हैं।

जी हां ये बात सही है। जिन ऐप्स को आप अपना दोस्त समझकर अपने मोबाइल पर डाउनलोड कर रहे है वही ऐप्स आपके मोबाइल का सारा डाटा चुरा रही है, जैसे आपकी फोटोज, विडियो, आपकी अपनी पर्सनल लाइफ आपके मोबाइल से चुराकर वो आगे बेच रही है और आपको इस बात का अंदाजा भी नहीं है।

पुलिस पर तेज हुए हमलेः मोदी के क्षेत्र में भाजपा नेता ने दारोगा व सिपाही को धुना

कैसे चुराया जा रहा डाटा

इसमें गलती भी हम इंसानों की ही है। हम लोग बिना कुछ जाने पहचाने अपने मोबाइल पर अननोन ऐप्स डाउनलोड करते है, अप कभी ध्यान से देखें तो जब आप कोई ऐप्स डाउनलोड करके उसे इनस्टॉल करके ओपन करते है तो कोई भी ऐप हो वो आपसे पूछता है की क्या आप उस ऐप को अपने मोबाइल में यूज़ करने की परमिशन देते है या नहीं। अगर आपने allow किया तो वो आपसे गैलरी की परमिशन मांगेगा, फिर कॉल की और आप उसे allow करते रहेंगे और अगर अपने deny किया तो वो ऐप आपके फ़ोन में चलना तो दूर की बात है खुलेगा भी नहीं।

जैसें ही आप allow करते है ऐप को अपने स्मार्टफ़ोन में इसका मतलब ये होता है कि सिर्फ आपने अपने मोबाइल में इस ऐप को चलने की परमिशन नहीं दी है बल्कि इसका मतलब ये है अब आप उस ऐप के सहारे चलेंगे न की ऐप आपके सहारे ।

जिस घर में घुसे CO वो विकास दुबे का नहीं इनका था, इतनी बेरहमी से मारा, जाएंगे कांप

क्या होता है आपके डाटा का

इंसानों को कभी इसका शक इसलिए नहीं होता है क्यूंकि उनको लगता है कि अगर उनका डाटा चोरी भी हो रहा है एक या दो फोटो कोई ले भी लेगा ज्यादा से ज्यादा तो आखिर होगा ही क्या ले लेने दो। लेकिन आपको बता दे कि डाटा आज के समय में एक बहुत ही जरुरी रिसोर्स है किसी भी इंसान के लिए। ये पूरा एक सर्किट है जो न की सिर्फ आपको बल्कि पूरे देश को बदल सकता है।

आप चाहे तो कभी गूगल करके एक नाम सर्च कर सकते है cambridge analytica। डोनाल्ड ट्रम्प जो 2016 में अमेरिका के राष्ट्रपति बने थे उन्होंने इस कंपनी को हायर किया था और यह कंपनी उनकी कैंपेन के साथ काम कर रहे थे। ये कैंपेन जब अपने ऊँचाइयों पर था तब इनका एक दिन का खर्चा 1 मिलियन डॉलर था। इसमें ये कंपनी सोशल मीडिया में प्रमोशन करने के लिए पर डे 1 मिलियन डॉलर ले रही थी ।

इस कंपनी की खासियत ये थी कि उस समय cambridge analytica के पास एक हिसाब से हर एक अमेरिकन नागरिक का कम से कम 5000 डाटा पॉइंट था। जिसका मतलब है हर एक अमेरिकन नागरिक का करीब 5000 इनफार्मेशन। इस कंपनी का ख़ास मकसद था कि ये आपके फेसबुक में जाएगी और आपकी फ्रेंड लिस्ट, फोटो और विडियो देखेगी सिर्फ आपके नहीं आपके फ्रेंड की भी फ्रेंड लिस्ट देखेगी और आपका पूरा डाटा चोरी करेगी। 2016 का रिजल्ट इसके बाद आपको पता ही है।

इस कंपनी का काम ये भी था कि ये आपको आपकी पर्सनल चीज़ों से आपको डराकर आपसे कुछ भी काम करवाते थे। न चाहते हुए भी मज़बूरी में 19-25 साल के यूथ को उनकी बात माननी पड़ती थी।

पढ़े terms and condition

अब आप यह समझिए की आपको अपनी ज़िन्दगी इन ऐप्स को कुर्बान कर देनी है या अपने हिसाब से सोच समझकर अपनी ज़िन्दगी चलानी है और सही तरीके से जीनी है। ऐप्स को डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद allow करने से पहले याद से उसके terms and condition पढ़ लीजिए उसके बाद ही आगे बढ़े। अपने स्मार्टफ़ोन में उतने ही ऐप्स रखे जितनो की आपको जरुरत है। क्योंकि माना कि आप स्मार्ट है लेकिन आपका फोन आपसे ज्यादा स्मार्ट है।

कोरोना का घातक वारः ढेर हुए इस देश के प्रधानमंत्री, सरकार पर आई आफत

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Newstrack

Newstrack

Next Story