TRENDING TAGS :
मोटे लोगों को कोरोना से ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत, जानिए क्या है इसका कारण
दुनिया भर में छाई कोरोना महामारी के बीच यूरोप की नेशनल हेल्थ सर्विस का कहना है कि मोटे लोगों को कोरोना वायरस से ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है। नेशनल हेल्थ सर्विस का कहना है कि यूरोप में कोरोना से जितने भी लोग बीमार हुए हैं उनमें से दो तिहाई लोग मोटे ही हैं।
लखनऊ: दुनिया भर में छाई कोरोना महामारी के बीच यूरोप की नेशनल हेल्थ सर्विस का कहना है कि मोटे लोगों को कोरोना वायरस से ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है। नेशनल हेल्थ सर्विस का कहना है कि यूरोप में कोरोना से जितने भी लोग बीमार हुए हैं उनमें से दो तिहाई लोग मोटे ही हैं।
कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया को अपनी गिरफ्त में ले लिया है और दुनिया के अधिकांश देश इसकी विभीषिका से जूझ रहे हैं। इन देशों की सरकारें कोरोना से लड़ने के लिए तमाम तरह के उपाय कर रही हैं।
कोरोना महामारी फैलने के बाद अक्सर यह सवाल पूछा जा रहा है कि कि इसके ज्यादा शिकार लोग बूढ़े हैं या जवान या मोटे हैं या पतले। यह सवाल सबसे ज्यादा पूछा जा रहा है कि क्या कोरोना का वायरस अधिकांश मोटे लोगों को ही अपना शिकार बना रहा है।
ये भी पढ़ें...कोरोना वायरस पर मंगलवार को आ रही है बड़ी खबर, इसलिए बहुत खास है ये दिन
बॉडी मास इंडेक्स ज्यादा तो खतरा
इस बाबत एनएचएस का कहना है कि यदि आपके शरीर में जरूरत से ज्यादा चर्बी है या आपका बॉडी मास इंडेक्स ज्यादा है तो निश्चित रूप से कोरोना वायरस आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है। एनएचएस ने खुलासा किया है कि यूरोप में कोरोना वायरस का शिकार होने वाले दो तिहाई लोग मोटे हैं।
एनएचएस ने यह भी खुलासा किया है कि कोरोना की चपेट में आने वाले 40 फ़ीसदी लोग 60 उम्र से नीचे के हैं और मोटे हैं। पता चला है कि ब्रिटेन में कोरोना से संक्रमित 63 फ़ीसदी लोग आईसीयू में हैं और यह सारे लोग मोटे ही हैं।
कोरोना वायरस को लेकर CM योगी की बैठक, कर सकते हैं बड़ा एलान
अन्य रोगों का भी खतरा
उल्लेखनीय है कि मोटे लोगों को कई प्रकार के अन्य रोगों का भी खतरा बढ़ जाता है। एनएचएस का कहना है कि मोटे लोगों को कोरोना वायरस से भी ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है।
ब्रिटेन में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना से संक्रमित 194 लोगों को अस्पतालों में भर्ती किया किया गया जिनमें से 130 लोगों का वजन ज्यादा था।इस आधार पर माना जा रहा है कि मोटे लोगों को कोरोना से संक्रमित होने का खतरा ज्यादा है।
इस देश में कुछ ही घंटों में कोरोना वायरस से तीन सौ लोगों ने तोड़ दिया दम