TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

इन टिप्स से करें पटाखों की जलन कम, लापरवाही से भुगतना पड़ेगा नुकसान

दीपों का त्योहार दिवाली पूरे देश में खुशियों के साथ मनाते हैं। लेकिन पटाखों की वजह से होने वाली घटनाए इसका मजा खराब कर देती हैं। पटाखों के प्रति लोगों मे जबरदस्त क्रेज रहता है। पटाखे जलाते समय कभी-कभार त्वचा जल जाती हैं।यह लापरवाही बहुत भारी पड़ सकती हैं।

suman
Published on: 24 Oct 2019 10:39 PM IST
इन टिप्स से करें पटाखों की जलन कम, लापरवाही से भुगतना पड़ेगा नुकसान
X

जयपुर: दीपों का त्योहार दिवाली पूरे देश में खुशियों के साथ मनाते हैं। लेकिन पटाखों की वजह से होने वाली घटनाए इसका मजा खराब कर देती हैं। पटाखों के प्रति लोगों मे जबरदस्त क्रेज रहता है। पटाखे जलाते समय कभी-कभार त्वचा जल जाती हैं।यह लापरवाही बहुत भारी पड़ सकती हैं। कुछ ऐसे टिप्स जिनकी मदद से पटाखों की जलन को कर सकते हैं और परेशानी से बच सकते हैं।

25 अक्टूबर: किन राशियों के लिए धनतेरस का दिन रहेगा फायदेमंद, जानें राशिफल

*जलने के तुरंत बाद मलहम लगाने से बचना चाहिए। अक्‍सर लोग जलने के तुरंत बाद मलहम या मक्खन लगाते हैं। उस वक्त ऐसा नहीं करना चाहिए।

*जलने के बाद फफोले पड़ना आम बात है। यदि त्‍वचा पर फफोले पड़ गए हैं तो उसे फोड़े नहीं, ऐसा करने से जले हुए हिस्से में संक्रमण होने का खतरा और बढ़ जाता है।

*रूई या कॉटन का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए क्योंकि रूई जली हुई जगह पर चिपक सकती है। जिससे जलन कम होने के बजाय और बढ़ जाती है।

इधर आये चुनाव के नतीजे-उधर गोलीबारी शुरू, नहीं मानेंगे ये…

*जले हुए व्‍यक्ति को एक साथ पानी पिलाने की गलती कभी न करें। क्योंकि जलने के बाद पीड़ित की आंत काम करना बंद कर देती है और पानी सांस नली में फंस सकता है। इसलिए ऐसी हालत में पीड़ित को ओआरएस का घोल थोड़ी-थोड़ी मात्रा में देना फायदेमंद रहेगा।

*कभी-कभी ऐसा भी होता है कि जलने पर कपड़े त्‍वचा में ही चिपक जाते हैं। जिसे कभी भी हटाने की गलती न करें इससे त्‍वचा में और घाव होने का खतरा रहता है।



\
suman

suman

Next Story