TRENDING TAGS :
ये है स्टेज थ्री, बाहर ही नहीं घर में भी हैं तो जान लें इसके बार में
मनोज (काल्पनिक नाम) को सर्दी खांसी, बुखार की वजह से अस्पताल में भर्ती किया, वहां उसका कोरोना पॉजिटिव आया। पर मनोज न तो कभी विदेश गया था। न ही वह किसी ऐसे व्यक्ति के सम्पर्क में आया है जो हाल ही में विदेश होकर आया है। यानि हमें अब वह स्रोत नहीं पता कि मनोज को कोरोना का इंफेक्शन आखिर लगा कहाँ से?
नई दिल्लीः आज कल मीडिया में हल्ला मच रहा है कि भारत स्टेज दो से स्टेज तीन में एंटर कर रहा है। लेकिन क्या आपको पता है कोरोना वायरस की स्टेज तीन क्या है। क्या मौतों का होना स्टेज तीन है या फिर मरीजों की संख्या का बढ़ना स्टेज तीन है। तो आप जान लीजिए इनमें कोई भी स्टेज तीन नहीं है। स्टेज तीन को यहां इस उदाहरण से समझिए।
मनोज (काल्पनिक नाम) को सर्दी खांसी, बुखार की वजह से अस्पताल में भर्ती किया, वहां उसका कोरोना पॉजिटिव आया। पर मनोज न तो कभी विदेश गया था। न ही वह किसी ऐसे व्यक्ति के सम्पर्क में आया है जो हाल ही में विदेश होकर आया है। यानि हमें अब वह स्रोत नहीं पता कि मनोज को कोरोना का इंफेक्शन आखिर लगा कहाँ से?
स्टेज थ्री में नहीं पता होता इसका
कोरोना इंफेक्शन की स्टेज 1 में आदमी खुद विदेश से आता है। स्टेज 2 में पता होता है कि किसने इस वायरस को फैलाया। लेकिन इस वायरस की स्टेज थ्री में आपको पता ही नहीं होता कि संक्रमण कहां से हुआ। यानी आपको स्रोत ही नहीं पता।
ये भी पढ़ें
कोरोना वायरस के चलते हिमाचल प्रदेश भी हुआ लाकडाउन
जब स्रोत पता नहीं होता तो हम स्रोत को पकड़ नहीं सकते। उसको अलग थलग नहीं कर सकते। वह स्रोत न जाने कहाँ होगा और अनजाने में ही कितने सारे लोगों को इन्फेक्टेड करता जाएगा।
ये भी पढ़ें
टोक्यो ओलंपिक पर कोरोना का साया: इन देशों ने शामिल होने से किया इंकार
इसके अलावा स्रोत जितने लोगों को इंफेक्टेड करता जाएगा वह सब स्रोत बनते जाएंगे। किसी को नहीं पता कि वह कोरोना का संक्रमण फैला रहे हैं। इन स्थितियों को रोकने के लिए ही सरकार ने लॉक डाउन किया है जनता कर्फ्यू भी इसी दिशा में पहल थी। इसी लिए सबसे दूरी बनाकर रहें। घर में भी बाहर से आने के बाद नहाकर ही परिजनों में मिक्स हों। कपड़े उसी तरह से उतारकर बदल लें जैसे श्मशान से आने के बाद खुद को शुद्ध किये बगैर घर में नहीं घुसते हैं।
ये भी पढ़ें
ये है कोरोना की सेकंड स्टेज, गए कहीं नहीं लेकिन भैया आ गया कोरोना वायरस