यहां करें बेसन का इस्तेमाल: होंगे लंबे और चमकदार बाल, बनाए हेयर पैक

बेसन के इस्तेमाल से आप अपने बालों की कई सारी समस्या दूर कर सकती हैं। बाल झरने ,डैंड्रफ ,खुजली ,या फिर बाल पतले होने की समस्या है, तो बेसन का इस्तेमाल कर आप इन सभी समस्याओं से जल्द से जल्द छुटकारा पा सकती हैं।

Monika
Published on: 15 Sep 2020 9:09 AM GMT
यहां करें बेसन का इस्तेमाल: होंगे लंबे और चमकदार बाल, बनाए हेयर पैक
X
benefits of besan (file pic)

हर भारतीय रसोई में एक न एक ऐसी चीज़ मिल ही जाएगी जिसका इस्तेमार स्वादिस्ट खाने के अलवा घरेलू नुस्खों में भी किया जाता हैं। जिनमे से एक है बेसन। ये आसानी से आप के रसोई घर में मिल जाता हैं। लेकिन क्या आपको पता हैं इसका उपयोग हम ना केवल अपनी त्वचा को निखारने के लिए करते हैं, बल्कि इसे बालों में लगाना भी बेहद फायदेमंद साबित होता हैं। जी हां, बेसन के इस्तेमाल से आप अपने बालों की कई सारी समस्या दूर कर सकती हैं। अगर आपको भी बाल झरने ,डैंड्रफ ,खुजली ,या फिर बाल पतले होने की समस्या है, तो बेसन का इस्तेमाल कर आप इन सभी समस्याओं से जल्द से जल्द छुटकारा पा सकती हैं।आइए आपको बताते हैं कि बालों पर आप बेसन का कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं।

बालों में बेसन के फायदे

-बेसन लगाने से आपके बालों की जड़ों में तेल नियंत्रित रहते है, इससे बालों के ऑयली और ड्राई होने की समस्या दूर होती है।

-बेसन बालों के ग्रोथ में भी लाभदायक है।

-बेसन का इस्तेमाल करने से बाल घने और सुंदर लगते हैं।

यह भी पढ़ें: जया से भिंडी कंगना: बोलीं- सुशांत की जगह अभिषेक होते, तब क्या कहतीं?

-इसके इस्तेमाल से बाल झड़ने, बाल पतले होने और डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा मिलता है।

-बेसन बालों की जड़ों को साफ करता है, जिससे जड़ों में खुजली की समस्या नहीं होती।

-यह कंडीशनिंग का काम भी करता हैं, जिससे बाल मुलायम और चमकदार होते हैं।

यह भी पढ़ें: चीन ने भारत को डराने के लिए वायरल किया ये खतरनाक वीडियो, मच गई खलबली

बालों की ग्रोथ के लिए हेयर पैक

1 कप बेसन,1 चम्मच बादाम पाउडर,2 विटामिन ई कैप्सूल्स,1 चम्मच जैतून का तेल

इसका इस्तेमाल

एक बाउल में बादाम का पाउडर, जैतून का तेल, बेसन, और विटामिन ई कैप्सूल डाल कर चम्मच से इन सबको मिला लें। इस पेस्ट को अपने पूरे बालों पर लगा लें। उसके सूखने तक इंतज़ार करें. फिर बालों को ठंडे पानी से धो लें। इस पैक को आप हफ्ते में दो बार जरूर लगाएं।

डैंड्रफ के लिए

6 चम्मच बेसन,पानी आवश्यकतानुसार

इसका इस्तेमाल

बाउल में बेसन और पानी मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें। पेस्ट को बालों में लगाइए और 10 मिनट तक इसे लगा रहने दें। जब यह सूख जाए तो इसे पानी से धो लें।

यह भी पढ़ें: जया बच्चन ने रवि किशन को खूब सुनाई खरी खोटी, लगाए ये गंभीर आरोप

ड्राई बालों के लिए

2 चम्मच बेसन,2 चम्मच शहद,1 चम्मच नारियल तेल,पानी आवश्यकतानुसार

इसका इस्तेमाल

बाउल में बेसन, शहद, नारियल तेल और पानी को मिला लें। बालों की जड़ों और पूरे बालों में लगा लें ,धीरे-धीरे मसाज करें. इसे कुछ मिनट के लिए ऐसे ही लगा रहने दें ,फिर पानी से धो लें. आप इसे हफ्ते में 2-3 बार लगा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: अनाज की मची लूट: पलटे ट्रक से बोरे लूटने लगे लोग, रोकने पर SDM की हुई पिटाई

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story