×

दिवाली पर लाखों व्यापरियों ने बनाया था ये बड़ा प्लान, कमाई से हुए मालामाल

कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भरतिया और राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने जानकारी दी कि कैट का अपना ई कामर्स पोर्टल 'भारतईमार्केट' दिसंबर में लॉन्च कर दिया जाएगा।

Newstrack
Published on: 15 Nov 2020 11:14 AM IST
दिवाली पर लाखों व्यापरियों ने बनाया था ये बड़ा प्लान, कमाई से हुए मालामाल
X
कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भरतिया और राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने जानकारी दी कि कैट का अपना ई कामर्स पोर्टल 'भारतईमार्केट' दिसंबर में लॉन्च कर दिया जाएगा।

नई दिल्ली: कोरोना संकट के कारण लगाए गए लॉकडाउन के कारण अर्थव्यवस्था काफी नुकसान पहुंचा है। देशभर में सभी कारोबार ठप पड़ गए थे, लेकिन लॉकडाउन हटाए जाने के बाद बाजार ने रफ्तार पकड़ ली। इसके कारण अगस्त में कारोबारियों की सबसे बड़ी संस्था कंफेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने दिवाली और दूसरे त्योहरों के मद्देनजर बड़ी योजना बनाई थी। इस योजना के बारे में व्यापारियों को बता दिया गया। इस कोशिश से कारोबारियों को बंपर फायदा हुआ जिसके वह काफी खुश हैं।

कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भरतिया और राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने जानकारी दी कि कैट का अपना ई कामर्स पोर्टल 'भारतईमार्केट' दिसंबर में लॉन्च कर दिया जाएगा।

कैट के दिवाली प्लान के मुताबिक, व्यापारियों को वॉट्सऐप पर अपने सामान के पावर पाइंट प्रेजेंटेशन बनाकर अपने ग्राहकों, मिलने-जुलने वालों, रिहायशी सोसाइटियों, कॉलोनियों आदि में रहने वाले लोगों को भेजकर उनसे वॉट्सऐप और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से ऑनलाइन ऑर्डर लेने का सलाह दिया गया था।

ये भी पढ़ें...अमेरिका में बड़ा बवाल, सड़कों पर उतरे हजारों लोग, चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात

business

ग्राहकों के घर तक सुरक्षित सामान पहुंचाने का सुक्षाव

इसके साथ ही कैट ने दुकानों के कर्मचारियों द्वारा ग्राहकों के घर तक सुरक्षित सामान पहुंचाने का सुक्षाव दिया था। इस बात को देशभर में व्यापारियों ने माना और अब सोशल मीडिया के ज़रिए एक बड़ा व्यापार कारोबारी कर रहे हैं। इसके साथ ही महिला उद्यमी, ग्रहणियां, पढ़े-लिखे युवा और युवतियां बेहद उत्साह अपना कारोबार कर रहे हैं। इसमें लागत करीब न के बराबर है और कमाई बंपर है।

ये भी पढ़ें...आज से हज यात्रा के लिए ऑनलाइन आवेदन, इन डाक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

10 लाख से ज्यादा लोग सोशल मीडिया के माध्यम से कर रहे कारोबार

कैट की तरफ से इस योजना के तहत देश के अलग-अलग राज्यों के शिल्पकारों, कारीगरों, हस्तकला कारीगरों आदि को भी जोड़ा है। इनके साथ मिलकर व्यापारी संगठन कैट के बैनर तले स्व-रोजगार के बड़े अवसर दे रहा है। कैट की तरफ से बताया गया है कि अकेले दिल्ली-एनसीआर में लगभग 50 हजार से ज्यादा लोग तथा देशभर में लगभग 10 लाख से ज्यादा लोग वॉट्सऐप और दूसरी सोशल मीडिया साइट्स के माध्यम से कारोबार कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें...भारत ने नापाक हरकतों पर पाकिस्तान को दी कड़ी चेतावनी, उठाया ये बड़ा कदम

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें



Newstrack

Newstrack

Next Story