TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

भारत में कोरोना ने बनाया नया रिकार्ड, 24 घंटे में गई इतने लोगों की जान

भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। रोज बड़ी संख्या में कोरोना के केस सामने आ रहे हैं। कोरोना के नए मरीजों का आंकड़ा रोज नया रिकॉर्ड बना रहा है।

Newstrack
Published on: 28 Aug 2020 10:43 AM IST
भारत में कोरोना ने बनाया नया रिकार्ड, 24 घंटे में गई इतने लोगों की जान
X
रूस ने दूसरी वैक्सीन बना लेने का दावा करके पूरी दुनिया को चौंका दिया है। उसने दुनिया की पहली वैक्सीन बनाने का श्रेय भी रूस ने ले लिया है।

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। रोज बड़ी संख्या में कोरोना के केस सामने आ रहे हैं। कोरोना के नए मरीजों का आंकड़ा रोज नया रिकॉर्ड बना रहा है।

बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना के रिकॉर्ड 77,266 नए केस सामने आए हैं। यह एक दिन में आए कोरोना मरीजों का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे पहले एक दिन में इतने ज्यादा कोरोना के मामले कभी नहीं आए हैं।

ये भी पढ़ेंः जेल में मौत: कैदी ने लगा ली फांसी, यूपी कारागार प्रशासन में मचा हड़कंप

बात करें अगर बीते 24 घंटों में कोरोना से मौत की तो 1,057 मरीजों को इस महामारी की वजह से अपनी जान गंवानी पड़ी है। देश में कोरोना के कुल केस 33,87,501 पहुंच गये हैं। जिसमें 7,42,023 केस सक्रिय हैं और 25,83,948 लोग ठीक होकर रिकवर हो चुके हैं। वहीं, कोरोना के कारण 61,529 लोगों की डेथ हो चुकी है।

बता दें कि राजधानी दिल्ली में अगस्त महीने में कोरोना के 24 घंटे में केस सर्वाधिक 1840 मामले गुरुवार को दर्ज हु। साथ ही, शहर में कुल कोरोना केस की तादाद बढ़कर 1.67 लाख के आंकड़े को पार कर गई। जबकि इस महामारी से मरने वाले लोगों की तादाद बढ़कर 4,369 हो गई है। कोरोना की वजह से 24 घंटे में 22 लोगों की जान गई है।

बुखार जांचते हुए स्वास्थ्य कर्मी की फाइल फोटो बुखार जांचते हुए स्वास्थ्य कर्मी की फाइल फोटो

ये भी पढ़ेंः कांग्रेस का संकट: खत्म नहीं हुए चिट्ठी में उठाए गए मुद्दे, और मुखर हुए आजाद

कई बड़े नेता और मंत्री कोरोना की चपेट में

उधर केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर कोरोना टेस्ट में पाजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने गुरुवार को ट्विटर पर इसकी खुद ही इसकी जानकारी दी और कहा कि जो लोग भी उनके संपर्क में आए हो वे सभी लोगों कोरोना की जांच जरूर करा लें।

इस महीने की शुरुआत में, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, आयुष मंत्री श्रीपद नाइक, संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे। इससे पहले राज्य से तीन अन्य भाजपा सांसद- संजय भाटिया (करनाल), बृजेन्द्र सिंह (हिसार) और नायब सिंह सैनी (कुरुक्षेत्र) भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे।

हरियाणा के 8 भाजपा विधायक भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, राज्य विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा और कृषि मंत्री जे पी दलाल शामिल हैं।

कोरोना वायरस की वैक्सीन की फाइल फोटो कोरोना वायरस की वैक्सीन की फाइल फोटो

ये भी पढ़ेंः BJP ने की बड़ी तैयारी, विधानसभा क्षेत्रों में करने जा रही ये काम

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Newstrack

Newstrack

Next Story