×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

देश में अब तक 14 लाख लोगों का हुआ कोरोना टेस्ट, रोज हो रही है इतनी जांच

आईसीएमआर (ICMR) ने 30 जनवरी से  अब तक 14 लाख लोगों के कोरोना टेस्ट पूरा किया हैं।  केरल 30 जनवरी को कोरोना वायरस संक्रमण का पहला केस सामने आया था। देश में टेस्ट की रफ्तार अभी दोगुना से भी ज्यादा हो गई है। पिछले दिनों के आंकड़े के अनुसार निजी और सरकारी लैब से 10 लाख से ज्यादा टेस्ट हुआ है। अब रोजाना  70 हजार टेस्ट हो रहे हैं।

suman
Published on: 3 May 2020 9:18 AM IST
देश में अब तक 14 लाख लोगों का हुआ कोरोना टेस्ट, रोज हो रही है इतनी जांच
X

नई दिल्ली: आईसीएमआर (ICMR) ने 30 जनवरी से अब तक 14 लाख लोगों के कोरोना टेस्ट पूरा किया हैं। केरल 30 जनवरी को कोरोना वायरस संक्रमण का पहला केस सामने आया था। देश में टेस्ट की रफ्तार अभी दोगुना से भी ज्यादा हो गई है। पिछले दिनों के आंकड़े के अनुसार निजी और सरकारी लैब से 10 लाख से ज्यादा टेस्ट हुआ है। अब रोजाना 70 हजार टेस्ट हो रहे हैं।

यह पढ़ें....CM योगी बोले-जमातियों ने फैलाया कोरोना, होगी कड़ी कार्रवाई

ICMR के अनुसार,

आईसीएमआर के अनुसार शनिवार शाम तक 10 लाख,40 हजार कोरोना टेस्ट हो चुके हैं। कोरोना लगातार बढ़ रहे केस को देखते हुए देश में 17 मई तक के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। लॉकडाउन के बावजूद संक्रमण के मामले हर दिन बढ़ रहे हैं।

आईसीएमआर की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस के देश में कुल एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 26,535 हो गई है। कोविड-19 के संक्रमण से अब तक कुल 10,017 लोग लोग ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं।

अधिकारियों के अनुसार दश में संक्रमण के केस बढ़े है इसकी वजह टेस्ट की रफ्तार का बढ़ना है। अब तक 1,223 लोगों की संक्रमण की चपेट में आकर मौत भी हो चुकी है। देश में 1 व्यक्ति माइग्रेटेड है, वहीं कोरोना वायरस के संक्रमण में आ चुके लोगों की संख्या 38 हजार तक पहुंच गई है। संक्रमित लोगों में से 111 विदेशी भी शामिल हैं।

देश में चिंताजनक स्थिति

लगातार बढ़ रहे संक्रमण के मामले राज्य और केंद्र दोनों सरकारों की चिंता बढ़ाने वाले हैं। महाराष्ट्र में अब तक कोरोना वायरस संकट से कुल 521 लोगों की मौत हो चुकी है। गुजरात में 236, मध्य प्रदेश में 145, राजस्थान में 62, दिल्ली में 61, यूपी में 43 और पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश में 33-33 मौतें हो चुकी हैं।

यह पढ़ें....सेना ने आतंकी ठिकाने को उड़ाया: 2 दहशतगर्दों की मौत, 5 जवान शहीद

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस महामारी में तब्दील हो चुकी है। बीते 24 घंटे में राज्य में कोविड-19 के 790 नए केस सामने आए हैं। कोरोना वायरस संक्रमण से जूझते हुए 24 घंटे में 36 लोगों की मौत हो गई है। महाराष्ट्र में लगातार बढ़ रहे मामलों ने केंद्र और राज्य सरकार की चिंता बढ़ा दी है। अब तक 521 लोगों की मौत राज्य में हो चुकी है।

देश की राजधानी दिल्ली में शनिवार को 384 नए मामले आए है। अब वहां 4,122 के स हो गए इसकी जानकारी सरकार की ओर दी गई। कोरोना के बढ़ते रफ्तार को देखते हुए सरकार सख्त कदम उठा रही हैं।



\
suman

suman

Next Story