TRENDING TAGS :
देश के ये 170 जिले कोरोना हॉटस्पॉट घोषित, देखें यहां पूरी लिस्ट
देश में कोरोना वारयरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इस बीच देश के 170 हॉटस्पॉट जिलों की पहचान की है, जहां पर कोरोना वायरस के संक्रमण की अधिकता है।
नई दिल्ली: देश में कोरोना वारयरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस के मामले को देखते हुए सरकार ने लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने का एलान किया है। इसी के साथ ही संक्रमण के लिहाज से देश के जिलों को तीन जोन में बांटा गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से 207 ऐसे जिलों को चिह्नित किया गया है, जहां पर संक्रमण का खतरा हो सकता है। इसके अलावा देश के 170 हॉटस्पॉट जिलों की पहचान की है, जहां पर कोरोना वायरस के संक्रमण की अधिकता है।
हर हफ्ते लिस्ट में होगा बदलाव
जानकारी के मुताबिक, इन जिलों की लिस्ट में हर हफ्ते सोमवार को बदलाव किया जाएगा। यानि कि कोरोना की स्थिति के मुताबिक जिलों को परखा जाएगा। जिलों में कोरोना के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए अलग-अलग तरह के कदम उठाए जाएंगे, जिसमें कुल 28 दिनों का समय देखा जाएगा।
यह भी पढे़ं: जाने मुस्लिम इलाके क्यों बने खतरनाक, हर बार मेडिकल टीम पर हो रहे हमले
इस आधार पर परखे जाएंगे जिले
जैसे अगर किसी जिले को रेड जोन हॉटस्पॉट घोषित किया गया है तो वहां पर कोरोना के रोकथाम के नियमों को दो हफ्ते यानि 14 दिन कड़े कर दिए जाएंगे। अगर उस जिले में इन 14 दिनों में कोई मामले सामने नहीं आते तो फिर उस जिले को ऑरेंज जोन में शामिल कर लिया जाएगा। फिर अगले 14 दिन तक रोकथाम के लिए कदम उठाए जाएंगे, फिर जब लगातार जिले में 28 दिनों तक कोई भी पॉजिटिव केस नहीं मिलेगा तो उसे ग्रीन जोन में शामिल कर दिया जाएगा।
देश के 170 जिलों को रेड जोन में रखा गया
अभी देश के 170 जिलों को रेड जोन में रखा गया है, जबकि 207 जिलों को नॉन हॉटस्पॉट लिस्ट में रखा गया है। जो 170 जिले रेड जोन हैं, उनमें से 123 जिलों में कोरोना के सबसे अधिक केस हैं और बाकी 47 में क्लस्टर बन रहे हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि कौन-कौन से जिले रेड जोन में शामिल हैं।
यह भी पढे़ं: गुस्से में लाल हुए सलमान, कोरोना वायरस को लेकर लगा दी फटकार, जानें पूरा मामला
ये जिले है रेड जोन में, जहां सबसे अधिक केस हैं-
आंध्र प्रदेश- कुरनूल, गुंतूर, नेल्लोर, प्रकासम, कृष्णा, वाईएसआर, वेस्ट गोदावरी, चित्तूर, अनंतापुर।
बिहार- सिवान
चंडीगढ़- चंडीगढ़
छत्तीसगढ़- कोरबा
दिल्ली- साउथ, साउथ ईस्ट, शाहदरा, वेस्ट, नॉर्थ, सेंट्रल, नई दिल्ली, ईस्ट साउथ वेस्ट
गुजरात- अहमदबाद, वडोदरा, सूरत, भावनगर, राजकोट
हरियाणा- नूह, गुरुग्राम, पलवल, फरीदाबाद
जम्मू-कश्मीर- श्रीनगर, बांदीपोरा, बारामूला, जम्मू, उधमपुर, कुपवाड़ा, कर्नाटक, बेंगलुरु अर्बन, मैसूर, बेलागवी
केरल- कसरागोड, कन्नूर, एर्नाकुलम, मल्लापुरम, तिरुवनंतपुरम, पथानामित्था
मध्य प्रदेश- इंदौर, भोपाल, खरगोन, उज्जैन, होशंगाबाद
महाराष्ट्र- मुंबई, पुणे, ठाणे, नागपुर, सांगली, अहमदनगर, यवतमाल, औरंगाबाद, बुल्ढाणा, मुंबई सबअर्बन, नासिक
ओडिशा- खोरधा
पंजाब- सासनगर, एसबीएस नगर, जालंधर, पठानकोट
राजस्थान- जयपुर, टोंक, जोधपुर, बांसवाड़ा, कोटा, झुंझनू, भीलवाड़ा, जैसलमेर, बीकानेर, झालावाड़, भरतपुर
उत्तर प्रदेश- आगरा, गौतमबुद्धनगर, मेरठ, लखनऊ, गाजियाबाद, सहारनपुर, शामली, फिरोजाबाद, मुरादाबाद
तमिलनाडु- चेन्नई, तिरुचिरापल्ली, कोयम्बटूर, इरोड, तिरुनेलवेली, डिंडीगुल, विल्लुपुरम, नामक्कल, थेनी, चेंगलपट्टू, तिरुप्पुर, वेल्लोर, मदुरै, टुटिपोरिन, करूर, विरुधुनगर, कन्नियाकुमारी, कुड्डलोर, तिरुवल्लुर, तिरुवरूर, सेलम
पश्चिम बंगाल- कोलकाता, हावड़ा, पूरब मेदिनीपुर, 24 परगना उत्तर
उत्तराखंड- देहरादून
कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या ने पार किया 12000 का आंकड़ा
गौरतलब है कि अभी तक देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या ने 12 हजार का आंकड़ा पार कर लिया है। जबकि 400 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। हालांकि इस बीच थोड़ी राहत की बात ये है कि एक हजार 488 मरीज ठीक होकर घर भी लौट आए हैं।
यह भी पढे़ं: पहले से हमले की तैयारी थी, मुरादाबाद में हुआ कुछ ऐसा, सामने आ गई सच्चाई