TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

अमेरिका के विदेश मंत्री और रक्षामंत्री के भारत दौरे से भड़क उठा चीन, दी ये बड़ी धमकी

मार्क एस्पर के मुताबिक, भारत-जापान और अमेरिका साथ में कई सैन्य ऑपरेशंस करेंगे, मालाबार एक्ससाइज़ भी की जाएगी। इसके अलावा दोनों देश डिफेंस इन्फॉर्मेशन शेयरिंग में नए मुकाम पर आगे बढ़ रहे हैं।

Newstrack
Published on: 27 Oct 2020 5:49 PM IST
अमेरिका के विदेश मंत्री और रक्षामंत्री के भारत दौरे से भड़क उठा चीन, दी ये बड़ी धमकी
X
चीन द्वारा फैलाए गए वायरस का असर पूरे विश्व देखने को रहा है, चीन की कम्युनिस्ट पार्टी लगातार कई हथकंडे अपनाकर दुनिया को डराने का प्रयास कर रहा है।

नई दिल्ली: अमेरिका के विदेश मंत्री और रक्षामंत्री दो दिनों के दौरे पर भारत आये हुए हैं। मंगलवार को भारत के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ उनकी वार्ता हुई।

2+2 नीति के तहत हुई इस वार्ता के दौरान दोनों देशों के बीच 5 अहम समझौतों पर हस्ताक्षर भी हुए। इस मौके पर अमेरिका ने भारत को भरोसा दिलाया कि वह UNSC में भारत की स्थाई सीट का समर्थन करेगा।

अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो की तरफ से बयान आते ही चीन आग बबूला हो गया। चीन ने मंगलवार को अमेरिका पर आरोप लगाया है कि वह पड़ोसी देशों के साथ फूट पैदा कर रहा है। उसे ऐसा नहीं करना चाहिए।

Rajnath Singh And S jaishankar अमेरिका के विदेश मंत्री और रक्षामंत्री के भारत दौरे से भड़क उठा चीन(फोटो:सोशल मीडिया)

यह भी पढ़ें: टॉपर आस्था बनी कोतवालः योगी के मिशन शक्ति का कमाल, ऐसे हुआ ये संभव

2+2 वार्ता पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने क्या कहा

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने बयान में कहा है कि दोनों देशों ने परमाणु सहयोग बढ़ाने को लेकर कई महत्वपूर्ण कदम बढ़ाए हैं, साथ ही भारतीय उपमहाद्वीप में सुरक्षा की स्थिति को लेकर भी विस्तार से बात की है।

उन्होंने आगे कहा कि भारत और अमेरिका की दोस्ती लगातार मजबूत हुई है, 2+2 बैठक में भी दोनों देशों ने कई मामलों पर चर्चा की है। जिसमें कोरोना संकट के बाद की स्थिति, दुनिया की मौजूदा स्थिति, सुरक्षा के मसलों पर बात शामिल है।

यह भी पढ़ें: कर्ज लेने वाले ध्यान दें: लोन मोरेटोरियम को लेकर सरकार ने जारी की नई गाइड लाइन

india-us 2+2 meeting रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर की फोटो(सोशल मीडिया)

अमेरिकी रक्षा मंत्री मार्क एस्पर ने क्या कहा?

अमेरिकी रक्षा मंत्री मार्क एस्पर ने कहा कि हम UNSC में भारत की स्थाई सीट का समर्थन करते हैं।

चीन द्वारा फैलाए गए वायरस का असर पूरे विश्व देखने को रहा है, चीन की कम्युनिस्ट पार्टी लगातार कई हथकंडे अपनाकर दुनिया को डराने का प्रयास कर रहा है।

लेकिन भारत और अमेरिका सिर्फ चीन ही नहीं बल्कि अन्य सभी चुनौतियों का मिलकर मुकाबला करने के लिए भी तैयार है। भारत-अमेरिका डिफेंस, साइबर स्पेस, इकॉनोमी के क्षेत्र में साथ हैं और मजबूती के साथ खड़े रहेंगे। हम UNSC में भारत की स्थाई सीट का समर्थन करते हैं।

उन्होंने ये भी कहा की आज के दौर में भारत और अमेरिका की दोस्ती ना सिर्फ एशिया बल्कि दुनिया के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं। अमेरिकी रक्षा मंत्री बोले कि चीन की ओर से दुनिया के लिए खतरा बढ़ता जा रहा है, ऐसे में बड़े देशों को साथ आना होगा।

मार्क एस्पर के मुताबिक, भारत-जापान और अमेरिका साथ में कई सैन्य ऑपरेशंस करेंगे, मालाबार एक्ससाइज़ भी की जाएगी। इसके अलावा दोनों देश डिफेंस इन्फॉर्मेशन शेयरिंग में नए मुकाम पर आगे बढ़ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: फंदे से लटकी IPS की पत्नी: नहीं मिला अब तक कोई सुराग, जांच में जुटी पुलिस

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

न्यूजट्रैक के नए ऐप से खुद को रक्खें लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड । हमारा ऐप एंड्राइड प्लेस्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें – Newstrack App



\
Newstrack

Newstrack

Next Story