×

सीमा पर ताबड़तोड़ फायरिंग! 24 घंटों से चल रही गोलाबारी, एक जवान शहीद

पाकिस्तान की तरफ से लगातार गोलीबारी जारी है। आज सोमवार को पाकिस्तानी सेना ने पुंछ जिले के मनकोट सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया। जिसमें सीमा पार से भारी गोलाबारी की जा रही है। भारतीय सेना पाकिस्तान की इस नापाक हरकत का माकूल जवाब दे रही है।

SK Gautam
Published on: 16 Dec 2019 4:30 PM GMT
सीमा पर ताबड़तोड़ फायरिंग! 24 घंटों से चल रही गोलाबारी, एक जवान शहीद
X
jammu-kashmir

नई दिल्ली: पकिस्तान की तरफ से जम्मू-कश्मीर के गुरेज सेक्टर में सोमवार शाम गोलाबारी में सेना का एक जवान शहीद हो गया। बीते 24 घंटों से चल रही इस गोलाबारी का भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया है। इस दौरान पाक के कई बंकर भी भारतीय सेना के जवानों ने ध्वस्त किए हैं।

ये भी देखें : अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की पहली बैठक में प्रवीर कुमार का साफ सुथरी परीक्षा पर जोर

पाकिस्तान की तरफ से लगातार गोलीबारी जारी है। आज सोमवार को पाकिस्तानी सेना ने पुंछ जिले के मनकोट सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया। जिसमें सीमा पार से भारी गोलाबारी की जा रही है। भारतीय सेना पाकिस्तान की इस नापाक हरकत का माकूल जवाब दे रही है।

ये भी देखें : इस तरह करते हैं काले धागे का इस्तेमाल तो नहीं रहेंगे परेशान, आज ही करें शुरुआत

वहीं मौसम खुलने के बाद अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा बांध निर्माण शुरू होते ही रविवार रात पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन कर एक बार फिर इस काम को रोकने की कोशिश की थी। हीरानगर सेक्टर के पानसर और सतपाल पोस्ट के बीच रात साढ़े आठ बजे जेसीबी लगाकर बीएसएफ ने काम शुरू करवाया।

SK Gautam

SK Gautam

Next Story