×

अम्फान तूफान ने मचाई तबाही, उखड़ गया दुनिया का सबसे पुराना बरगद का पेड़

पश्चिम बंगाल में 6 घंटे तक लगातार तूफान के चलते कोलकाता एयरपोर्ट पर काफी नुकसान हुआ। इसके अलावा अम्फान के चलते दुनिया का सबसे पुराना बरगद का पेड़ भी उखड़ गया।

Shreya
Published on: 24 May 2020 2:57 PM IST
अम्फान तूफान ने मचाई तबाही, उखड़ गया दुनिया का सबसे पुराना बरगद का पेड़
X

नई दिल्ली: बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवात तूफान अम्फान ने पश्चिम बंगाल और ओडिशा के कुछ इलाकों में जमकर ताबाही मचाई। सुपर साइक्लोन अम्फान के चलते दोनों ही राज्यों में तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश देखने को मिली। तेज हवाओं और बारिश के चलते दोनों राज्यों के कई इलाकों में पेड़ और दीवारें गिर गईं। इसके अलावा पश्चिम बंगाल में 6 घंटे तक लगातार तूफान के चलते कोलकाता एयरपोर्ट पर काफी नुकसान हुआ। इसके अलावा अम्फान के चलते दुनिया का सबसे पुराना बरगद का पेड़ भी उखड़ गया।

यह भी पढ़ें: 10 लाख घर बर्बाद: हर तरफ सिर्फ तबाही, न बिजली न पीने को पानी

तूफान अम्फान ने हिला दीं 270 साल पुराने बरगद के पेड़ की जड़ें

पश्चिम बंगाल के हावड़ा स्थित भारतीय वनस्पति उद्यान में लगे 270 साल पुराने बरगद के पेड़ की जड़ें करीब 4.67 एकड़ में फैली हुई थी। ऐसा नहीं है कि इस पेड़ ने केवल अम्फान के प्रकोप को झेला हो। इससे पहले भी ये पेड़ दो चक्रवात को झेल चुका था। जिसमें एक 1864 और दूसरा 1867 में आया था। तभी इस पेड़ को ज्यादा क्षति नहीं पहुंची थी, लेकिन अम्फान के चलते दुनिया का सबसे पुराना बरगद का पेड़ जड़ से उखड़ गया।

यह भी पढ़ें: आग से दहला यूपी: धूँ-धूँ कर जल गया पूरा मकान, दमकल की गाड़ियां करती रहीं काबू

साल 1925 में ही हटा दिया गया था पेड़ का मुख्य तना

बताय जा रहा है कि इस बरगद के पेड़ का मुख्य तना साल 1925 में हटा दिया गया था, जिसके बाद ये बरगद का पेड़ केवल जड़ों पर ही टिका हुआ था। चक्रवात तूफान अम्फान के बाद इस पेड़ का घनत्व काफी कम हो चुका है और इसके अंदर का पूरा भाग खाली दिखाई दे रहा है।

पश्चिम बंगाल और ओडिशा में अम्फान ने मचाई जमकर तबाही

इस बरगद पेडड के बारे में दिलचस्प बात यह भी है कि इस पेड़ को भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण ने अपना प्रतीक चिह्न बना रखा है। बता दें कि अम्फान ने कुछ ही घंटों के अंदर से पश्चिम बंगाल और ओडिशा में जमकर तबाही मचाई। इसके चलते केवल पश्चिम बंगाल में 80 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है।

यह भी पढ़ें: अग्रसेन पी.जी. कॉलेजः छात्राओं ने बनाये मास्क व साबुन, ग्रामीणों को किया जागरूक

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shreya

Shreya

Next Story