×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

शहीद की मौत पर 3 माह की बेटी ने जो किया, उस दृश्य को देख रो पड़ा सारा गांव

गुरुदासपुर निवासी शहीद रणजीत सिंह जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के उरी सेक्टर में तैनात थे, लेकिन हाल ही में आए बर्फीले तूफान की चपेट में आने से वे शहीद हो गए। शुक्रवार को जब उनका पार्थिव शरीर गुरुदासपुर स्थित दीनानगर कस्बे के सिद्धपुर गांव पहुंचा तो बहादुर बेटे को देखने के लिए पूरा गांव उमड़ पड़ा।

suman
Published on: 17 Jan 2020 7:33 PM IST
शहीद की मौत पर 3 माह की बेटी ने जो किया,  उस दृश्य को देख रो पड़ा सारा गांव
X

गुरुदासपुर: जन्म व मृत्यु जिंदगी का अटल सत्य है दोनों से हर सजीव को रुबरु होना है। लेकिन जब मौत समय पर आती है तो दिल सब्र कर लेता है, लेकिन जिसकी मौत असामयिक कम उम्र में आ जाए तो दिल दह उठता है। ऐसा ही करुण दृश्य देश की रक्षा करते शहीद हुए रणजीत सिंह के मौत के समय देखने को मिला । शहीद की मौत के बाद दाह संस्कार क्रम में उनकी 3 महीने की बेटी ने मुखाग्नि दी।

यह पढ़ें...दबंगों ने तमंचे के बल पर किशोरी को घर से किया अगवा, फिर बारी-बारी से किया रेप

गुरुदासपुर निवासी शहीद रणजीत सिंह जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के उरी सेक्टर में तैनात थे, लेकिन हाल ही में आए बर्फीले तूफान की चपेट में आने से वे शहीद हो गए। शुक्रवार को जब उनका पार्थिव शरीर गुरुदासपुर स्थित दीनानगर कस्बे के सिद्धपुर गांव पहुंचा तो बहादुर बेटे को देखने के लिए पूरा गांव उमड़ पड़ा। 45 राष्ट्रीय राइफल में ग्रेनेडियर रणजीत सिंह के पार्थिव शरीर को उनकी तीन महीने की बेटी के हाथों मुखाग्नि दिलवाई गई। बच्ची को उसके दादा ने गोद में लेकर पिता की चिता को मुखाग्नि दिलाई। जैसे ही बच्ची के हाथों शहीद को मुखाग्नि दी गई, भारतीय सेना के जवानों ने उन्हें बंदूकों की सलामी दी।

यह पढ़ें...अभी-अभी ये खूंखार आतंकी अरेस्ट, पाकिस्तान में छिपे आकाओं से कर रहा था बात

इस मौके पर डिप्टी कमिश्नर विपुल उज्ज्वल ने कहा कि सरकार की तरफ से शहीद के परिजनों को सभी सहायता दी जाएगी। पंजाब सरकार की तरफ से भी मदद की जाएगी और शहीद रणजीत सिंह का स्मारक भी बनवाया जाएगा। इस मौके पर शहीद रणजीत सिंह के पिता हरबंस सिंह ने कहा कि उन्हें अपने बेटे की शहादत पर गर्व है, लेकिन दुख इस बात का है अब उनके घर में कमाने वाला कोई नहीं है। शहीद के पिता ने सरकार से अपील की है कि उनके घर के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए, ताकि घर परिवार का पालन-पोषण होता रहे।



\
suman

suman

Next Story