TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

हो जाएं अलर्ट: पूछें जाएंगे जनगणना के 31 सवाल, बहुत अहम है आपके लिए

अभी साल 2020 शुरू ही हुआ है और साल में आगे होने वाले कामों की तैयारियां हो चुकी है। इसी को देखते हुए देश में एक बार फिर से जनगणना का काम शुरू होने वाला है।

Roshni Khan
Published on: 10 Jan 2020 1:35 PM IST
हो जाएं अलर्ट: पूछें जाएंगे जनगणना के 31 सवाल, बहुत अहम है आपके लिए
X

नई दिल्ली: अभी साल 2020 शुरू ही हुआ है और साल में आगे होने वाले कामों की तैयारियां हो चुकी है। इसी को देखते हुए देश में एक बार फिर से जनगणना का काम शुरू होने वाला है। जनगणना 2021 के लिए तैयारियां हो चुकी है और 01 अप्रैल से यह काम गृह सूचीकरण चरण के साथ शुरू होगा। जनगणना कर्मी आपके घर आएंगे और सारी अहम जानकारी लेंगे। इस जानकारी में जनगणना कर्मी आपके परिवार के हेड का मोबाइल नंबर, शौचालयों से संबंधित जानकारी, टीवी, इंटरनेट, वाहन, पेयजल का स्त्रोत आदि से संबंधित सवाल पूछेंगे। इसी के साथ ही राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR) का काम भी होता रहेगा क्योंकि केंद्र सरकार ने इसे सितंबर, 2020 तक तैयार करने का फैसला किया है।

ये भी पढ़ें:JNU VC पर जल्द गिरेगी गाज! छात्रों संग मुलाक़ात के बाद आ सकता है फैसला

महापंजीयक और जनगणना आयुक्त की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक, जनगणना अधिकारियों को 01 अप्रैल से 30 सितंबर तक चलने वाली गृह सूचीकरण और गृह जनगणना की कवायद के दौरान हर परिवार से जानकारी हासिल करने के लिए 31 प्रश्न पूछने के निर्देश दिए गए हैं। अधिसूचना में स्पष्ट किया गया है कि मोबाइल नंबर सिर्फ जनगणना के मकसद से ही पूछा जाएगा और उसका यूज़ किसी और प्रयोजन के लिए नहीं किया जाएगा। यह जनगणना पारंपरिक पेन और पेपर के बजाय मोबाइल फोन एप्लीकेशन के जरिए होगी। जनगणना की संदर्भ तिथि 01 मार्च, 2021 होगी, लेकिन जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के लिए ये डेट 01 अक्टूबर, 2020 होगी।

आपको बता दे कि, जनगणना के दौरान बैंक खातों की जानकारी नहीं मांगी जाएगी। अगर कोई आपके भी घर जनगणना कर्मी आते हैं तो उन्हें जो सवाल पूछे जाएं उनका सही जवाब दें। तो हम आपको बताते हैं उन सवालों के बारे में जो जनगणना में पूछें जाएंगे. ये है वो 31 सवाल, जो जनगणना कर्मी आपसे पूछने वाले हैं।

ये भी पढ़ें:भगवान भरोसे दीपिका की ‘छपाक’: कई राज्यों में टैक्स-फ्री, तो BJP ने उठाया ये बड़ा कदम

पूछे जाने वाले सवाल

1. बिल्डिंग नंबर (म्यूनिसिपल या स्थानीय अथॉरिटी नंबर)

2. सेंसस हाउस नंबर

3. मकान की छत, दीवार और सीलिंग में मुख्य रूप से इस्तेमाल हुआ मटीरियल

4. मकान का इस्तेमाल किस उद्देश्य से हो रहा है

5. मकान की स्थिति

6. मकान का नंबर

7. घर में रहने वाले लोगों की संख्या

8. घर के मुखिया का नाम

9. मुखिया का लिंग

10. क्या घर के मुखिया अनुसूचित जाति/जनजाति या अन्य समुदाय से ताल्लुक रखते हैं

11. मकान का मालिकाना स्तर

12. मकान में मौजूद कमरे

13. घर में कितने शादीशुदा जोड़े रहते हैं

14. पीने के पानी का मुख्य स्त्रोत

15. घर में पानी के स्त्रोत की उपलब्धता

16. बिजली का मुख्य स्त्रोत

17. शौचालय है या नहीं

18. किस प्रकार के शौचालय हैं

19. ड्रेनेज सिस्टम

20. शौचालय है या नहीं

21. रसोई घर है या नहीं, इसमें एलपीजी/पीएनजी कनेक्शन है या नहीं

22. रसोई के लिए इस्तेमाल होने वाला ईंधन

23. रेडियो/ट्रांजिस्टर

24. टेलीविजन

25. इंटरनेट की सुविधा है या नहीं

26. लैपटॉप/कंप्यूटर है या नहीं

27. टेलीफोन/मोबाइल फोन/स्मार्टफोन उपयोग करते हैं या नहीं

28. साइकिल/स्कूटर/मोटर साइकिल/मोपेड है या नहीं

29. कार/जीप/वैन है या नहीं

30. घर में किस अनाज का मुख्य रूप से उपभोग होता है

31. मोबाइल नंबर



\
Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story